
Sitapur : पिसावां थाना क्षेत्र के सरियापुर और फुक्हा गांव के बीच खेतों में शुक्रवार देर रात एक टैक्सी चालक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान उन्नाव जिले के मोहिद्दीनपुर गांव निवासी योगेश (29) पुत्र राधेलाल के रूप में हुई। वह लखनऊ में टैक्सी चलाता था। मौके मामा सतेंद्र व धर्मेन्द्र ने पहुंच कर शव की पहचान की है
पुलिस के अनुसार शव के हाथ बंधे थे और चेहरे पर टेप चिपकाया गया था। खोलने पर गर्दन व चेहरे पर चोट के गंभीर निशान मिले। फोरेंसिक टीम ने मौके से सैंपल एकत्र किए और सीओ नागेंद्र चौबे ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया।
माना जा रहा है कि बदमाशों ने कार बुक कराकर चालक की निर्मम हत्या कर शव खेतों में फेंक दिया। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। घटना की जांच के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं और जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।