Sitapur : संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव कुएँ में मिला, पुलिस ने शुरू की जांच

Sitapur : शनिवार की रात सेवता गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब ग्रामीणों ने गांव के बाहर एक कुएँ में एक युवक का शव तैरते हुए देखा। मृतक की पहचान सेवता निवासी चंद्रहास 32 के रूप में हुई है। परिजनों ने उसकी हत्या की आशंका जताई है, जबकि पुलिस इसे प्रथम दृष्टया डूबने से हुई मौत मान रही है।

क्या है पूरा मामला?
चंद्रहास 19 सितंबर की रात करीब 8 बजे घर से फोन पर बात करते हुए निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा। उसकी पत्नी संजी देवी ने काफी तलाश की, लेकिन वह नहीं मिला। अगले दिन, शनिवार को सुबह परिजनों को उसका मोबाइल कुएँ के पास मिला।

रात लगभग 9 बजे संजी देवी ने जब कुएँ में झाँका, तो उन्हें चंद्रहास का शव तैरता हुआ मिला। परिजनों की मदद से शव को बाहर निकाला गया। परिजनों के अनुसार, चंद्रहास के चेहरे पर चोट के निशान थे और उसके मुँह से खून बह रहा था, जिससे वे हत्या का संदेह जता रहे हैं।

घटना की सूचना मिलने पर सेवता पुलिस मौके पर पहुँची और शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना अध्यक्ष हनुमंत लाल तिवारी ने बताया कि युवक अपराधी प्रवृत्ति का था और शराब का आदी था। उन्होंने यह भी कहा कि पानी में काफी देर तक रहने के कारण उसकी आँखें सूजी हुई थीं, लेकिन शरीर पर कोई अन्य चोट के निशान नहीं मिले।

थाना अध्यक्ष ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह डूबने से हुई मौत का मामला लग रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें: Sitapur : गोमती नदी में डूबे दो युवक, तलाश जारी

प्रधानमंत्री का अरुणाचल और त्रिपुरा दौरा कल, तवांग में अत्याधुनिक कन्वेंशन सेंटर की रखेंगे आधारशिला

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें