सीतापुर : शारदा नहर में डूबे एक बच्चे का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी, एक दिन पहले गए थे नहाने

  • सोमवार को नहर में गए थे स्नान करने

बिसवां-सीतापुर। कोतवाली बिसवां क्षेत्र में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई थी। यहां शारदा सहायक नहर में नहाने के दौरान डूब कर लापता हुए दो बच्चों में से एक का शव मिल गया है। मंगलवार सुबह 11 बजे ग्राम हुलासपुर के पास नहर से सागर का शव उतरता हुआ मिला। सागर सीतापुर मछली मंडी निवासी प्रदीप कश्यप का पुत्र था।

वहीं एनडीआरएफ की टीम नहर में दूसरे बच्चे राहुल की तलाश कर रही है। राहुल, लहरपुर थाना क्षेत्र के कांजी टोला निवासी राजेंद्र का पुत्र है। दोनों बच्चे सोमवार को नहर में नहाने गए थे नहर में पानी का बहाव अधिक था इसके चलते दोनों बच्चे नहर में डूबकर लापता हो गए थे। घटना के बाद पुलिस एवं छक्त्थ् की टीम ने लापता बच्चों की तलाश शुरू की। उधर नहर से सागर के शव की बरामदगी के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया।

पुलिस ने पंचनामा भरकर शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं दूसरे बच्चे की तलाश की जा रही है। कस्बा इंचार्ज आशुतोष मिश्रा ने बताया कि पुलिस और एनडीआरएफ की टीम लापता राहुल की तलाश कर रही है। दूसरे बच्चे सागर का शव बरामद हो गया। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से मना कर दिया। शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे