Sitapur : दूध डेयरी जाते समय 60 वर्षीय व्यक्ति का शव मिला

Sitapur : सकरन थाना क्षेत्र के उल्लहा गांव में सोमवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब दूध बेचने गए एक 60 वर्षीय व्यक्ति का शव सड़क किनारे पुलिया के पास पानी में उतराता हुआ मिला।

मिली जानकारी के अनुसार, उल्लहा गांव निवासी मोहम्मद नसीम पुत्र जमालुद्दीन, उम्र लगभग 60 वर्ष सोमवार शाम करीब 6:30 बजे अपनी साइकिल से दूध लेकर रसूलपुर दुग्ध डेयरी गए थे। जब वह देर रात तक वापस नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी खोजबीन शुरू की।

बीती रात करीब 2 बजे, परिजनों और ग्रामीणों को गांव के उत्तर दिशा में सड़क किनारे एक पुलिया के पास पानी में उनका शव उतराता हुआ मिला। मृतक की साइकिल भी कुछ दूरी पर पड़ी मिली। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।

प्रकरण पर सकरन के थाना अध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने बताया कि: फिलहाल पुलिस को कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है और आगे की विधिक कार्रवाई प्रचलन में है। पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, ताकि मौत के कारणों का पता चल सके।

ये भी पढ़े : रजत बेदी का फूटा गुस्सा, बॉलीवुड को बताया संवेदनहीन और स्वार्थी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी पहुंचे, 400 सफाई कर्मियों का करेंगे सम्मान

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें