सीतापुर : तीन दिन से लापता 45 वर्षीय व्यक्ति का खेत में मिला शव, मानसिक रूप से विक्षिप्त था

गोंदलामऊ/सीतापुर। संदना थाना क्षेत्र में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त व्यक्ति का शव खेत में मिला है। मृतक की पहचान भरौना गांव निवासी महेश (45) के रूप में हुई है। वह 27 अगस्त को घर से निकला था।

महेश का शव शुक्रवार की सुबह गांव के पूर्व दिशा में दुबघटी तालाब के पास स्रोत गांव निवासी कमलेश के खेत में मिला। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

संदना थाना प्रभारी अरविंद कुमार कटिया के अनुसार, मृतक अक्सर घर से चला जाता था और कुछ समय बाद वापस आ जाता था। इस बार भी वह 27 अगस्त को घर से निकला था। जब वह रात तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की थी।

यह भी पढ़े : सुसाइड नोट में लिखा- ‘मेरे मम्मी-पापा बहुत अच्छे’, फिर फांसी के फंदे से लटका छात्र

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें