
Khairabad, Sitapur : सीतापुर के खैराबाद थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाला एक बेहद चौंकाने वाला मामला सामने आया है। संपत्ति के बड़े विवादों के बजाय, यहाँ सिर्फ ₹2000 की किसान सम्मान निधि के बँटवारे को लेकर दो सगे भाइयों में शुरू हुए विवाद ने ऐसा खूनी मोड़ लिया कि एक बेकसूर भतीजे की जान चली गई।
जमीन और पैसे के बँटवारे से शुरू हुआ विवाद
ग्राम भउवापुरा, चौकी टप्पा खजुरिया, थाना खैराबाद का यह मामला रविवार शाम का है। यह विवाद दो सगे भाइयों भोला उर्फ तिवारी और बाबूरामकृ के बीच जमीन के बँटवारे और कथित तौर पर उनके पिता को मिली किसान सम्मान निधि योजना के ₹2000 के बँटवारे को लेकर शुरू हुआ था। भाइयों के बीच की बहस जल्द ही उनके बेटों तक पहुँच गई। भोला उर्फ तिवारी के पुत्र मोहित और बाबूराम के पुत्र राजू के बीच मारपीट शुरू हो गई। इसी लड़ाई के दौरान, राजू पुत्र बाबूराम ने मोहित पुत्र भोला उर्फ तिवारी को मारा, जिससे मोहित गंभीर रूप से घायल हो गया।
लखनऊ ट्रॉमा सेंटर में मौत
गंभीर रूप से घायल मोहित पुत्र भोला उर्फ तिवारी को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया, जहाँ उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। अपर पुलि अधीक्षक उत्तरी द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज मंगलवार सुबह इलाज के दौरान मोहित पुत्र भोला उर्फ तिवारी की मृत्यु हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने राजू पुत्र बाबूराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आवश्यक विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दो सगे भाइयों के बीच मामूली रकम और संपत्ति के विवाद में हुई इस मौत के संबंध में कठोर कार्रवाई की जाएगी।










