सीतापुर : सहकारिता में नहीं थम रही यूरिया की कालाबाजारी

सीतापुर : विकासखंड परसेंडी क्षेत्र की सहकारी समिति केंद्र परसेंडी पर यूरिया खाद की कालाबाजारी की जा रही है। क्षेत्रीय किसानों ने जिला कृषि अधिकारी, सीतापुर को प्रार्थना पत्र के माध्यम से शिकायत की है।

किसानों ने शिकायत में बताया कि सहकारी समिति परसेंडी प्रेम सागर भारती ब्लॉक एलिया के नाम से अधिकृत है, जिस पर उनके मित्र प्रदीप मिश्र उर्फ साजन ने नियंत्रण कर रखा है। प्रदीप मिश्र उर्फ साजन के पिता वीरेश कुमार मिश्र समिति के अध्यक्ष हैं। साथ ही प्रदीप मिश्र बिना लाइसेंस के परसेंडी में कीटनाशक पेस्टीसाइड की दुकान संचालित कर रहे हैं।

किसानों का आरोप है कि कीटनाशक सामग्री की खरीद पर ही यूरिया खाद दी जाती है, अन्य किसानों को खाद नहीं दी जाती। किसानों के साथ हो रहे इस अन्याय के खिलाफ बीते सोमवार को किसानों ने सहकारी समिति मेहदीपुरवा पर किसान संगठन के बैनर तले धरना-प्रदर्शन किया था।

इसके उपरांत उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम मौके पर पहुंचीं और किसानों को यूरिया वितरित करवाया गया। किंतु सहकारी समिति परसेंडी के अध्यक्ष वीरेश मिश्र के पुत्र प्रदीप मिश्र की कालाबाजारी थमने का नाम नहीं ले रही है।

किसानों ने सोशल मीडिया एक्स और जिला कृषि अधिकारी को पत्र देकर जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई एवं यूरिया खाद उपलब्ध कराने की मांग की है। शिकायतकर्ताओं में नसीर, संतोष, शिवराम, आशीष त्रिवेदी, लाल बहादुर, अखिलेश यादव, सुखलाल आदि शामिल हैं।

इस संबंध में ब्लॉक परसेंडी के एडीओ सहकारिता सुशील शुक्ला ने कहा, खाद वितरण नहीं करवा पाऊंगा, जो करना हो कर लीजिए।

ये भी पढ़ें: कासगंज : गृह क्लेश से आहत युवक ने की आत्महत्या, पुलिस ने शव भेजा पोस्टमार्टम के लिए

कन्नौज : सीएचसी में महिला होमगार्ड के साथ अभद्रता, घायल बालिका का घंटों नहीं हुआ मेडिकल

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भडका तेजस्वी के खिलाफ बोल रहे थे विजय सिन्हा, तभी दे दिया जवाब ‘मारो मुझे मारो… दम है तो मारो लाठी…’ पेट्रोल पंप पर महिला का हाई वोल्टेज ड्रामा, वीडियो वायरल