
- बोले जिलाध्यक्ष- बाबा साहब का अपमान किसी कीमत पर नहीं किया जाएगा बर्दाश्त
सीतापुर। समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी द्वारा एक कार्यक्रम में भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के चित्र के आधे भाग पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चित्र जोड़े जाने पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आलोचना की है। साथ ही सीतापुर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला के नेतृत्व में स्थानीय अंबेडकर पार्क में विरोध प्रदर्शन किया गया और समाजवादी पार्टी के इस निचले कृत्य की घोर निंदा की गई।
सर्वप्रथम भाजपा कार्यकर्ता आरएमपी कॉलेज फील्ड पर स्थित नर्मदेश्वर मंदिर के निकट एकत्र हुए और फिर विरोध प्रदर्शन करते हुए म्युनिसिपल मार्केट स्थित अंबेडकर पार्क पहुंचे जहां पर बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राजेश शुक्ला व पदाधिकारियों ने माल्यार्पण किया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में बताया कि समाजवादी पार्टी मानसिक दिवालियापन से गुजर रही है। पूर्व में भी भारत की आन बान शान बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के विषय में समाजवादी नेताओं ने अनर्गल प्रतिक्रियाएं दी है परंतु अब तो हद हो गई जब वह अपने कार्यक्रम में अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का चित्र बाबा साहेब के चित्र के साथ जोड़ने लगे हैं यह समाजवादी पार्टी की घृणित मानसिकता अब बर्दाश्त नहीं की जा सकती।
उन्होंने बताया बाबा साहब संपूर्ण भारत का सम्मान है उनके अपमान पर समाजवादी पार्टी को तत्काल माफी मांगनी चाहिए और भविष्य में इस तरह का कृत्य ना करने के लिए लिखित हलफनामा देना चाहिए। उन्होंने मांग की कि समाजवादी पार्टी के नेताओं को बाबा साहब अंबेडकर के अपमान के लिए संविधान सम्मत दंडित किया जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी सदैव बाबा साहब के सम्मान के साथ खड़ी है और वह किसी को यह अनुमति नहीं दे सकती की कोई भी अपनी राजनीतिक रोटी सेकने के लिए बाबा साहेब के सम्मान से खिलवाड़ करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अनुसूचित जाति मोर्चे के जिला अध्यक्ष रामस्वरूप भार्गव, सीतापुर नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन नेहा अवस्थी, नमिन्द्र अवस्थी, नगर पालिका खैराबाद के अध्यक्ष प्रतिनिधि अभिषेक गुप्ता बबलू, सागर गुप्ता, विश्राम सागर राठौर, उदित वाजपेई, नैमिष रतन तिवारी, सचिन मिश्रा, तरुण शुक्ला, अजय विश्वकर्मा, अनूप विश्वकर्मा, अजय भार्गव, रामजीवन जायसवाल, अमित दीक्षित, पंकज पांडे, राजन गुप्ता, दिवाकर शुक्ला, जया सिंह, तरुण शुक्ला मनोज तिवारी, इंदू सिंह चौहान रोहित सिंह सहित पदाधिकारी कार्यकर्ता एवं समर्थक उपस्थित रहे।