उत्तर प्रदेश के सीतापुर के महमूदाबाद में जेई द्वारा तीन लोगों पर अभद्रता व मारपीट का प्रयास करने का केस दर्ज कराए जाने के बाद आक्रोशित 50 ग्रामीण मंडल अध्यक्षों के साथ कोतवाली पहुंचे। ग्रामीणों ने जेई के खिलाफ अवैध वसूली करने तथा मांग पूरी न होने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया।
मालूम हो कि महमूदाबाद के सेजौरा में सोमवार को पावर हाउस केदारपुर के जेई कृष्णानंद मौर्या विद्युत विभाग की टीम के साथ बकाया विद्युत बिल वसूलने गए थे। टीम वसूली के लिए राज बहादुर के घर पहुंची जहां इनकी पत्नी राधिका मौजूद मिली। राज बहादुर का 14410 रूपये विद्युत बिल बकाया था। टीम कनेक्शन काटते हुए वीडियोग्राफी कराई गई। इस दौरान महिला मारपीट के प्रयास के साथ टीम को अपमानित करते हुए अभद्रता पर उतारू हो गई। जेई की ओर से महिला के खिलाफ सोमवार की शाम कोतवाली में तहरीर दी गई थी।
महिला ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर जेई कृष्णानंद मौर्य व उनके आठ सहयोगियों पर शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाने, विरोध करने पर घर में घुसकर दस हजार की नकदी और करीब दो लाख के जेवर लूटने का आरोप लगाया था। पुलिस ने जेई की तहरीर पर पति-पत्नी के साथ सेजौरा के ही राम लखन के खिलाफ बकाया बिल के चलते कनेक्शन काटने पर अभद्रता व मारपीट का प्रयास करने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी थी।
पुलिस ने तीनों क खिलाफ केस दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू की थी। पुलिस ने जांच के दौरान महिला द्वारा लगाए गए आरोपों को निराधार पाया और जेई व उनकी टीम को क्लीन चिट दे दी। पुलिस द्वारा महिला की तहरीर पर केस न दर्ज किए जाने व ग्रामीणों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के चलते आक्रोशित 50 पुरुष व महिलाएं भाजपा मंडल अध्यक्ष पैंतेपुर अंब्रीश वर्मा, महमूदाबाद मंडल अध्यक्ष कमलेश राजपूत, जिला प्रतिनिधि रमाशंकर, भाजपा के संजय वर्मा, अनिल यादव, दुर्गेश गुप्ता, प्रमोद सोनी, प्रेम नरायन गौतम, राजमल, गुरुनाम सिंह, कोतवाली पहुंचे और प्रदर्शन की चेतावनी देते हुए जेई के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे।
कोतवाल अनिल सिंह ने मामले को लेकर जिलाधिकारी से मिलकर अपना पक्ष रखने की बात कही। कोतवाल अनिल सिंह के करीब एक घंटा समझाने के बाद ग्रामीण शांत होकर वापस लौट गए। कोतवाल अनिल सिंह ने बताया कि ग्रामीण जेई के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के साथ अन्य कार्रवाई की मांग करने आए थे जिन्हें सक्षम उच्चाधिकारियों से मिलने की सलाह दी गई है।