
सीतापुर। थाना रामपुर मथुरा में चर्चित तानी हत्याकांड का आज पुलिस ने खुलासा कर दिया है। हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पिता ने ही की थी, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि थाना रामपुर मथुरा और एसओजी पुलिस टीम ने घटना का अनावरण करते हुए संकलित साक्ष्यों के आधार पर आरोपी मृतका के पिता मोहित मिश्रा पुत्र बच्चू उर्फ रविंद्र मिश्रा निवासी कस्बा और थाना रामपुर मथुरा, सीतापुर को दुबघट्टा पुल कस्बा रामपुर मथुरा के पास से गिरफ्तार किया।
बीते 25 फरवरी को थाना रामपुर मथुरा पर बालिका तानी के घर से लापता होने के संबंध में पिता मोहित द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। इसके अगले ही दिन 26 फरवरी को लापता बालिका का पैर सरसों के खेत में मिला, जिसके बाद पुलिस ने टीमों का गठन कर बालिका के शेष शरीर की तलाश शुरू की। बाद में अन्य अवशेष/धड़ भी मिले और शव का पोस्टमार्टम कराया गया।
गहन पूछताछ और जांच के बाद पुलिस ने मृतक बालिका के पिता मोहित को गिरफ्तार किया। पूछताछ में मोहित ने बताया कि उसके पड़ोसी रामू से उनकी दोस्ती थी, लेकिन कुछ दिन पहले हुई कहासुनी के बाद उन्होंने अपने घर से रामू के घर आना-जाना बंद कर दिया। इसके बावजूद उसकी पुत्री तानी मना करने के बाद भी रामू के घर बच्चों के साथ खेलने जाती रही।
25 फरवरी की शाम जब मोहित अपने घर से मोटरसाइकिल पर निकला तो तानी पड़ोसी के घर की तरफ आ रही थी। मोहित ने उसे गुस्से में मोटरसाइकिल पर बैठा लिया और गांव के बाहर जीलानी के सरसो के खेत के पास जाकर उसका गला दबा दिया। इसके बाद, तानी की लाश को वहीं छिपा दिया। घर लौटकर मोहित ने परिवार के साथ तानी को ढूंढा और रात को थाने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई।
अगले दिन जब तानी का पैर मिला, तो मोहित घटनास्थल पर गया था और शव की पहचान होने के बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस और स्थानीय लोगों की तलाशी के दौरान तानी का कमर के ऊपर का शरीर भी मिल गया। शव के साथ जांघ की हड्डी और धड़ का निचला हिस्सा भी क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया, जिसे जानवरों ने खा लिया था।
मोहित डर के कारण अपने घर से गायब हो गया और अपनी मोबाइल भी घर छोड़कर चला गया। जब पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी, तो वह घर लौट आया, लेकिन किसी से नजर नहीं मिलाता था। जब परिवार वाले उससे तानी के बारे में पूछते थे, तो वह डर जाता था और बहाने से इधर-उधर चला जाता था। पुलिस के शक के बाद उसकी तलाश तेज की गई और उसने अपराध कबूल किया।