सीतापुर : जिले भर में बड़े मंगल पर आयोजित हुए भंडारे, मंदिरों में उमड़ा जन सैलाब

  • कलेक्ट्रेट में हुआ भंडारा, जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ

सीतापुर। ज्येष्ठ माह के बड़ा मंगल के अवसर पर जिले भर में बड़ी ही धूमधाम से भंडारों का आयोजन किया गया। जिसमें प्रसाद आदि का वितरण किया गया। सीतापुर कलेक्ट्रेट परिसर में विशेष भंडारे का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने पूजन-अर्चन कर भंडारे का शुभारंभ किया। उन्होंने भगवान महावीर हनुमान जी से जनपदवासियों के सुख, समृद्धि एवं शांति की कामना किया।

पूजन के उपरांत जिलाधिकारी अभिषेक आनंद ने श्रद्धालुओं के बीच स्वयं प्रसाद वितरण किया, जिससे वहां उपस्थित जनमानस में हर्ष और उत्साह का वातावरण देखने को मिला। उन्होंने कहा कि बड़े मंगल जैसे आयोजनों से समाज में भाईचारा, सौहार्द और सेवा की भावना का प्रसार होता है। यह परंपरा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि सामाजिक एकता और सहयोग की मिसाल भी प्रस्तुत करती है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) खालिद अंजुम, नगर मजिस्ट्रेट कृष्णा नंद तिवारी सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी, कर्मचारीगण एवं भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे। सभी ने भंडारे में प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया तथा आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और सफल बनाने में कलेक्ट्रेट प्रशासन एवं संबंधित विभागों की भूमिका सराहनीय रही। इसी तरह से शहर भर में भंडारा आयोजित हुए।

वहीं सिधौली संवाददता के अनुसार बड़ा मंगल पर ग्राम जयरामपुर में सिथत चौकी पर हनुमानजी की पूजा अर्चना हुई और सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया। उसके बाद प्रसाद वितरण हुआ। इस पुलिस चौकी पर आज से ही सभी पुलिसकर्मियों ने रूकना भी प्रारंभ किया है। जिसमें सिपाही प्रदीप सिंह, अनिकेत, रविंदर, राम आशीष, शिवकुमार सिंह, अंकित सिंह शामिल है।

लहरपुर संवाददाता के अनुसार दूसरे मंगलवार को नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में हनुमान जी का पूजन अर्चन और भंडारों की भारी धूम रही। विगत एक दशक से निरंतर बड़े मंगल पर लहरपुर विधानसभा के पूर्व भाजपा विधायक सुनील वर्मा द्वारा विशाल भंडारे का आयोजन किया जाता रहा है। इसी क्रम में उनके पैतृक निवास ग्राम गूरेपारा में बड़े मंगल के अवसर पर सुंदरकांड का आयोजन किया गया तत्पश्चात हनुमान जी की आरती व हनुमान चालीसा पाठ के साथ 101 कन्याओं के भोजन व दक्षिना के साथ-साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसी प्रकार नगर के प्रमुख चौराहे खतराना चौराहे पर विशाल भंडारे का आयोजन जुगल किशोर गोविंद प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रतिष्ठित व्यापारी आशीष मेहरोत्रा द्वारा किया गया जिसमें सैकड़ो लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।

यह भी पढ़ें: भदोही बीएसए पर फर्जी डिग्री से नौकरी पाने का आरोप, जांच की मांग तेज

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें