सीतापुर। रामकोट थाना इलाके के अंतर्गत बीते बुधवार को ई-रिक्शा में सवार चार महिलाओं द्वारा एक महिला शिक्षिका की सोने की चेन चोरी करने का मामला प्रकाश में आया है। गुप्ता कॉलोनी सीतापुर निवासी नीरजा अस्थाना पत्नी राजीव श्रीवास्तव ने सवा दो तोले की सोने की चेन चोरी होने की तहरीर रामकोट थाने में दी है।
तहरीर में शिक्षिका ने बताया है कि वह हरदोई रोड पर स्थित दामोदरपुर गांव के प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापिका है। बुधवार दोपहर स्कूल बंद करने के बाद गांव के ही ई-रिक्शा चालक हरीश के रिक्शे में घर के लिए निकली थी कि रमपुरवा के पास चार महिलाएं ई-रिक्शा में सवार हुई तथा कुछ दूरी पर चलने के बाद बीमारी का बहाना बताकर उतर ली।
महिला शिक्षिका की माने तो रिक्शा पर सवार महिलाओं ने पहले उसे डिस्टर्ब किया और उसी दौरान उसके गले क सोने की चेन निकाल ली। उनका कहना है कि घर पहुंच कर उसने देखा कि गले में चेन नहीं है।
उन्होंने यह भी बताया कि मेरे साथ हुई घटना से कुछ दिन पूर्व ही एक और शिक्षिका के साथ भी इसी तरह की घटना रमपुरवा के पास ही हुई थी। प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है, जांच पड़ताल की जा रही है।