
Pisawan, Sitapur : पिसावां कस्बे में जिला सहकारी बैंक शाखा के कैशियर का शव उनके किराए के कमरे में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है। घटना मंगलवार दोपहर बाद सामने आई, जब कैशियर बैंक नहीं पहुँचे और उनसे संपर्क नहीं हो सका।
दरवाजा तोड़कर निकाला गया शव, फोरेंसिक टीम ने जुटाए नमूने
मृतक की पहचान करीब 50 वर्षीय सुशील बाबू पुत्र प्रीतम प्रसाद, निवासी मुड़िया हाफिज, भोजीपुरा, जिला बरेली के रूप में हुई है। वह पिसावां में अकेले किराए के मकान में रहते थे। बैंक प्रबंधक प्रमोद कुमार के अनुसार, कैशियर के बैंक न आने और फोन न उठाने पर वे कर्मचारियों के साथ कमरे पर पहुँचे। जब आवाज देने पर दरवाजा नहीं खुला, तो पुलिस बुलाई गई। पुलिस की मौजूदगी में वीडियोग्राफी कराते हुए दरवाजा तोड़ा गया, जिसके बाद सुशील बाबू चारपाई पर मृत अवस्था में मिले। सूचना मिलते ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुँची और नमूने एकत्र किए। कमरे में स्टूल पर प्लास्टिक की बोतल, गिलास, काली पॉलिथीन और कुछ खाद्य सामग्री भी मिली।
बीमारी की आशंका और पुलिस की कार्रवाई
शाखा प्रबंधक ने बताया कि मृतक लंबे समय से बीमार चल रहे थे और दवाइयाँ ले रहे थे। थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि मकान मालिक और बैंक अधिकारियों की मौजूदगी में शव बरामद किया गया है। फिलहाल परिजनों के आने का इंतजार किया जा रहा है, जिसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से जाँच कर रही है।










