Sitapur : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हिंसा को लेकर उबाल! बजरंग दल ने फूँका पुतला, राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन

Misrikh, Sitapur : राष्ट्रीय बजरंग दल और अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रही हिंसा के विरोध में महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार मिश्रा को सौंपा। इस दौरान बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश का पुतला भी फूंका।
भारत सरकार से हस्तक्षेप की माँग

बजरंग दल ने ज्ञापन में माँग की है कि बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं के ऊपर जो बर्बरता पूर्वक हिंसा की जा रही है, उस पर भारत सरकार को ध्यान देने की आवश्यकता है। कार्यकर्ताओं ने आशंका जताई है कि बांग्लादेश में 1971 जैसे हालात फिर से बनते नजर आ रहे हैं, जहाँ हिंदू मंदिरों को निशाना बनाया जा रहा है, दुकानें क्षतिग्रस्त की जा रही हैं, और अल्पसंख्यक हिंदुओं की बहन-बेटियों की आबरू पर भी खतरा बढ़ रहा है।

संगठन ने श्अल्लाह हू अकबरश् के नारों के साथ ग्रेटर बांग्लादेश की नींव रखने और भारत की सीमाओं को चुनौती देने की बात पर चिंता व्यक्त की है। संगठन ने राष्ट्रपति से बांग्लादेश के राष्ट्राध्यक्ष और दूतावास के माध्यम से वहाँ के अल्पसंख्यक हिंदुओं की रक्षा हेतु आवश्यक कदम उठाने की माँग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ता लवकुश शुक्ला, शशिकांत मिश्रा, अंकित शुक्ला सहित अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के कई पदाधिकारी और महंत उपस्थित रहे।

सीतापुर के अटल चौक पर जोरदार प्रदर्शन
सीतापुर: बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के विरुद्ध लगातार हो रही हिंसा और अत्याचार के विरोध में जिले के बजरंग दल कार्यकर्ताओं द्वारा नगर के अटल चौक पर बांग्लादेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश सरकार का पुतला दहन कर अपना रोष प्रकट किया।

विभाग संयोजक अमन शांडिल्य ने कहा कि धार्मिक स्वतंत्रता कोई विकल्प नहीं, यह हर व्यक्ति का मूल अधिकार है। उन्होंने माँग की कि बांग्लादेश सरकार अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करे और हिंसा करने वाले दोषियों पर कठोर कार्रवाई करे। प्रदर्शन में तहसील संयोजक मानस त्रिपाठी, नगर मंत्री अनुराग मिश्रा सहित ऐश्वर्य, सचिन, कार्तिक, विकास वर्मा समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी : सपा की पीडीए पारिवारिक दल का एलायंस, भाजपा में जमीनी कार्यकर्ता मेरे लिए सर्वोपरि

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें