
सिधौली-सीतापुर। शिक्षा किसी भी समुदाय के उत्थान की कुंजी है। हमें अगर अपने समुदाय, अपने क्षेत्र और देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है, तो बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा। यह बात मानवोत्थान स्वयंसेवी संस्था, सीतापुर द्वारा आयोजित बाबू जगजीवनराम नेशनल फाउण्डेशन, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार के प्रायोजन में शनिवार को श्री धनपति प्राइमरी एवं जूनियर हाईस्कूल, संतनगर, सिधौली, सीतापुर में आयोजित बाबू जगजीवन राम की जयन्ती समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए क्षेत्रीय विधायक मनीष रावत ने कही।
इसके पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष गंगाराम राजपूत ने दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह की विधिवत शुरूआत की। मानवोत्थान स्वयंसेवी संस्था के सचिव डा. कमलेश तिवारी ने बाबू जगजीवन राम को एक महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजसुधारक और महान नेता बताते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण किया। सामाजिक कार्यकर्ता आर.सी.भट्ट ने बाबू जगजीवनराम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा उन्होंने एक वंचित वर्ग का सदस्य होने के बावजूद सदैव मुख्यधारा की और सभी को साथ लेकर चलने की राजनीति की।
अधिवक्ता एवं लेखक अनूप कुमार ने कहा कि कोई भी समाज अकस्मात नहीं बदलता बल्कि धीरे-धीरे उसमें परिवर्तन आता है। बाबू जगजीवनराम ने दलित समुदाय के लिए उनमें शिक्षा के प्रसार का महान कार्य किया। समाजसेविका सुधा, सीमा गौतम, शिक्षक एवं साहित्यकार भगवती प्रसाद अग्निहोत्री शिक्षक आर0डी0वर्मा, रामनाथ वर्मा तथा अनुराग आग्नेय ने भी अपने विचार व्यक्त किए। समारोह में अंजू शुक्ला, लक्षिता, राखी, जितेन्द्र, लक्ष्मी, शिवा, शिवांगी, प्रिंस, मानसी, आराधना, अनिका, अभिनव, श्रेयस, श्रेया, तृषा, खुशबू एवं कई अन्य बच्चों ने नृत्य, गीत, सुलेख तथा कला प्रतियोगिता में हिस्सा लेते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में प्रतिभागियों का स्वल्पाहार व मध्यान्ह भोजन वितरित किया गया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने किया तथा आए हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन मानवोत्थान स्वयंसेवी संस्था के सचिव डा. कमलेश तिवारी ने किया। इस मौके पर अतिथियों का माल्यापर्ण आयोजक मण्डल के लोगों ने करते हुए अंगवस्त्र तथा बाबू जगजीवनराम का चित्र देकर सम्मानित किया।