Sitapur : दिनदहाड़े किसान से जेब काटने की कोशिश, CCTV में कैद हुई वारदात

Sitapur : नगर कोतवाली क्षेत्र के अति-व्यस्त जीआईसी चौराहे पर आज दिनदहाड़े एक किसान के साथ जेबकतरे की सनसनीखेज वारदात हुई। राहत की बात यह रही कि शातिर बदमाश किसान से पैसे निकालने में नाकाम रहे और उन्हें खाली हाथ भागना पड़ा।

वारदात में अपाचे सवार शामिल
सदरपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले पीड़ित किसान राजकमल गल्ला मंडी से अपनी फसल बेचकर रुपए लेकर लौट रहे थे। इसी दौरान, एक अपाचे बाइक पर सवार दो शातिर युवकों ने उन्हें निशाना बनाया और मौका देखकर जेब काटने की कोशिश की।
किसान को जैसे ही अपनी जेब पर कटने का एहसास हुआ, उन्होंने शोर मचाया। इससे बदमाश घबरा गए और मौके से भाग निकले। यह पूरी वारदात चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है।

लूट नहीं, जेबकतरे की नाकाम कोशिश: सीओ सिटी
मामले की गंभीरता को देखते हुए सीओ सिटी विनायक भोसले ने जांच की। उन्होंने स्पष्ट किया कि यह लूट की घटना नहीं थी।
सीओ सिटी भोसले ने बताया, “किसान के शरीर पर जेबकतरे द्वारा लगाए गए ब्लेड के निशान हैं, लेकिन बदमाश रुपए नहीं ले जा पाए। यह जेबकतरे की नाकाम कोशिश थी। हम सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जल्द ही इन शातिर जेबकतरों को गिरफ्तार करेंगे।”

फिलहाल, पुलिस बदमाशों की तलाश में जुट गई है और किसान राजकमल सुरक्षित हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें