
Sitapur : तालगांव कोतवाली क्षेत्र में 8 सितंबर की शाम एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहाँ कार से टक्कर मारने के बाद कुछ लोगों ने तलवार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस हमले में 5 लोग घायल हुए, जिनमें से एक की हालत गंभीर है और उसे लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
क्या है पूरा मामला?
मोहरैया कला गाँव के निवासी उमेश सिंह और सतीश सिंह खैराबाद से अपने घर लौट रहे थे। शाम करीब 8 बजे गाँव के बाहर एक तालाब के पास, उन्हीं के गाँव के कुछ लोगों ने अपनी बोलेरो कार से उनकी गाड़ी को टक्कर मार दी। आरोपियों की पहचान मोहम्मद अंसार, नूर आलम, मोहम्मद रहमान, फैज और जकी के रूप में हुई है।
जब उमेश और सतीश ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने उन पर तलवार और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। उनके बचाव में आए वीरेंद्र सिंह, सतेंद्र सिंह और रणजीत सिंह पर भी हमलावरों ने वार किया। इस हमले में सभी को गंभीर चोटें आईं।
घायल अस्पताल में भर्ती, मामला दर्ज
हमले में सबसे गंभीर रूप से घायल हुए वीरेंद्र सिंह को पहले सीएचसी परसेंडी ले जाया गया। हालत नाजुक होने पर उन्हें सीतापुर जिला अस्पताल रेफर किया गया, जहाँ से डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। उनका इलाज जारी है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
तालगांव कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दीपक कुमार राय ने बताया कि पाँचों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़ित पक्ष का आरोप है कि आरोपी उन्हें लगातार जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है।
ये भी पढ़ें: नेपाल में बिगड़े हालात के मद्देनजर यूपी के सीमावर्ती जिलों में हाईअलर्ट, हेल्पलाइन नंबर जारी