Sitapur : एटीएम से ठगी का भंडाफोड़, फेविक्विक लगाकर कार्ड चुराने वाले दो शातिर गिरफ्तार

Sitapur : पुलिस ने एटीएम धोखाधड़ी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर चलाए गए अभियान के तहत दो शातिर ठगों, मोहम्मद सोहेल और मोहम्मद जीशान को गिरफ्तार किया गया। इनके पास से कुल 41 एटीएम कार्ड, 13,700 रुपये नकद और अपराध में इस्तेमाल होने वाली एक मारुति सुजुकी वैगनआर कार बरामद हुई।

गिरफ्तारी और बरामदगी
कोतवाली नगर थाना और एसओजी टीम की संयुक्त कार्रवाई में इन दोनों आरोपियों को कैंची पुल के पास से पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से नकद और एटीएम कार्ड के अलावा फेविक्विक की बोतलें, तीन मोबाइल फोन और एक कूटरचित नंबर प्लेट वाली कार भी जब्त की।

ठगी करने का तरीका
सीओ सिटी विनायक भोसले ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने ठगी के तरीके का खुलासा किया। ये अलग-अलग शहरों में जाकर एटीएम बूथों पर खड़े हो जाते थे और एटीएम मशीन के कार्ड स्लॉट में फेविक्विक लगा देते थे। जब कोई व्यक्ति अपना कार्ड डालता, तो वह मशीन में चिपक जाता था। मदद करने के बहाने ये लोग उसका पिन नंबर जान लेते थे। जैसे ही पीड़ित कार्ड निकालने की कोशिश करता, ये प्लास से चिपके हुए कार्ड को निकाल लेते और दूसरे एटीएम से पैसे निकाल लेते थे। पकड़े जाने से बचने के लिए ये लोग अपनी गाड़ी की नंबर प्लेट भी बदल देते थे।

अपराधियों द्वारा पूर्व में की गई वारदातें
इन शातिर अपराधियों ने हाल ही में कई वारदातों को अंजाम दिया था:

  • सीतापुर में 2 सितंबर 2025 को कोतवाली नगर के चुंगी चौराहे पर एक महिला का एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकाले गए।
  • गोंडा में 13 सितंबर 2025 को आवास विकास कॉलोनी में एक व्यक्ति के एटीएम कार्ड से धोखाधड़ी करके पैसे निकाले गए।

दोनों घटनाओं के संबंध में संबंधित धाराओं के तहत मामले दर्ज किए गए हैं।

श्री भोसले ने बताया कि पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों का एक संगठित गिरोह है और इनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जा रही है। यह गिरफ्तारी पुलिस की बड़ी सफलता मानी जा रही है, जिससे इस तरह के अपराधों पर लगाम लगाने में मदद मिलेगी।

ये भी पढ़ें: Kasganj : संदिग्ध हालात में मिला चालक का शव, परिवार बोला– हत्या कर फेंका गया

Sitapur : तंबौर में कुदरत का प्रकोप, बारिश से जलमग्न हुआ अस्पताल व सड़कें

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें