Sitapur : सुबह 4 बजे एआरटीओ का छापामार एक्शन

  • 4 ओवरलोड ट्रक सीज, 3 लाख का लगा जुर्माना

Sitapur : राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन ने शुक्रवार को ओवरलोडिंग के विरुद्ध संयुक्त मोर्चा खोल दिया। तड़के 4 बजे जब शहर सो रहा था, तब उपजिलाधिकारी (एसडीएम) बीके सिंह, क्षेत्राधिकारी वेद प्रकाश श्रीवास्तव और एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी की टीम ने महमूदाबाद मंडी परिसर में औचक छापेमारी कर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। सड़क सुरक्षा के लिए जीरो टॉलरेंसरू अभियान के दौरान मंडी परिसर में सघन चेकिंग की गई, जिसमें नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे मौरंग लदे तीन और गिट्टी लदा एक ओवरलोड ट्रक पकड़ा गया। प्रशासन ने मौके पर ही इन चारों वाहनों को सीज कर दिया।

एआरटीओ प्रशासन सर्वेश चतुर्वेदी ने बताया कि इन वाहनों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत कुल 3 लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया है। इस कार्रवाई से ओवरलोडिंग के धंधे में शामिल वाहन स्वामियों और चालकों में खलबली मच गई है।

अधिकारियों ने सख्त लहजे में कहा कि ओवरलोडिंग न केवल सरकारी सड़कों को समय से पहले बर्बाद कर रही है, बल्कि भीषण सड़क हादसों का सबसे बड़ा कारण भी बन रही है। एआरटीओ ने स्पष्ट किया कि ओवरलोड वाहन चलाने से गाड़ी की आयु घटती है और अनियंत्रित होने के कारण मासूमों की जान जोखिम में पड़ जाती है। वाहन स्वामियों को चेतावनी दी गई है कि भविष्य में ऐसी लापरवाही मिलने पर और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे।

एसडीएम बीके सिंह ने अभियान की सफलता पर कहा कि सड़क सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। प्रशासन का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाना और नागरिकों को सुरक्षित सफर सुनिश्चित करना है। उन्होंने संकेत दिए कि सड़क सुरक्षा माह के तहत आने वाले दिनों में भी ऐसी छापामार कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। इस दौरान भारी पुलिस बल और प्रशासनिक अमला मुस्तैद रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें