
- सांसद प्रकरण में हाईकोर्ट ने टाली जमानत पर सुनवाई
- अब सोमवार को हाईकोर्ट करेगा सुनवाई
सीतापुर। यौन शोषण के आरोप में जिला जेल में बंद सांसद राकेश राठौर पर शहर कोतवाली में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। वहीं हाईकोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई टल गई है। जिससे अभी उन्हें जेल में ही रहना होगा। जी हां आपने ठीक सुना है। हाईकोर्ट ने उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई टालते हुए अग्रिम तारीख दे दी है। अब सुनवाई सोमवार को होगी।
आपको बताते चलें कि सांसद राकेश राठौर के विरूद्ध बलात्कार का मुकदमा दर्ज है। बीती 31 जनवरी को पुलिस ने उन्हें आवास से उस वक्त गिरफ्तार कर लिया था जब वह अपने आवास पर प्रत्रकार वार्ता कर रहे थे। इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची थी और उन्हें हिरासत में लेते हुए कोतवाली लाई। जहां पर सभी विधिक कार्रवाइयां करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।
जेल जाने के बाद उनके अधिवक्ता ने एमपी/एमएलए कोर्ट में उनकी जमानत अर्जी डाली थी। जिस पर आज 4 फरवरी को सुनाई होनी थी लेकिन कोर्ट के द्वारा आज सुनवाई ना करते हुए पांच फरवरी की तारीख दे दी लेकिन पांच को भी उनकी जमानत अर्जी खारिज कर दी थी। इसके बाद वह हाईकोर्ट की शरण में गए और वहां पर जमानत पाने के लिए याचिका दायर की। जिस पर आज सुनावाई होनी थी लेकिन उनकी मंशा पर उस वक्त पानी फिर गया जब हाईकोर्ट ने उनकी जमानत पर कोई सुनवाई नहीं की और पास ओवर करते हुए सोमवार के लिए बुला लिया।
सांसद व सहयोगी महिला पर दर्ज हुआ मुकदमा –
एक कहावत है कि जब किसी का नसीब खराब होता है तो ऊंट पर बैठे व्यक्ति को कुत्ता भी काट लेता है। यह कहावत यौन शोषण के आरोपी कांग्रेस सांसद राकेश राठौर पर सटीक बैठती है। उन पर आए दिन कोई ना कोई आरोप लगते ही रहते है। आपको बताते चलें कि बीते दिनों सीतापुर में यौन शोषण पीड़िता ने शासन को एक पत्र लिखकर सांसद के ऊपर एक नया आरोप मढ़ दिया था कि सांसद राकेश राठौर जेल में बैठकर अपने रिश्तेदारों के माध्यम से मुझे धमकाने का प्रयास कर रहे हैं।
सांसद पर मुकदमा लिखवाने वाली महिला नेता के पति ने प्रमुख सचिव गृह को एक प्रार्थना पत्र देकर जेल में बंद सांसद राकेश राठौर द्वारा अपने करीबियों से मुकदमे में सुलह लगवाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया था। जिसमें आरोप था कि सांसद की करीबी एक महिला द्वारा घर आकर धमकी दी थी। इसी परिपेक्ष्य में सांसद राकेश राठौर तथा धमकी देने वाली रेशमा खातून पर धारा 351-2 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
पेशी पर सीतापुर कोर्ट लाए गए सांसद –
यौन शोषण के आरोपी सांसद राकेश राठौर को आज न्यायायिक सुरक्षा में सीतापुर न्यायालय लाया गया। जहां आज उनकी पेशी लगी थी। न्यायालय के समक्ष आज उन्हें पेश किया गया। जहां उनकी बात सुनने के बाद न्यायालय द्वारा वापस उन्हें जेल भेजवा दिया गया। बताते चलें कि सांसद पर दर्ज मुकदमा की आज पेशी थी जिसके लिए उन्हें न्यायालय लाया गया था।










