सीतापुर : कल्ली चौराहे पर फिर हादसा, ऑटो और कार की टक्कर में 6 लोग घायल

  • ऑटो और कार की टक्कर में 6 लोग घायल, स्थानीय लोगों ने गोल चौराहे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

गोंदलामऊ,सीतापुर। गोंदलामऊ क्षेत्र स्थित कल्ली चौराहे पर सोमवार सुबह लगभग 7 बजे एक और दुर्घटना हुई। मछरेहटा से नैमिष जा रहे ऑटो और सिधौली से आ रही कार की टक्कर में 6 लोग घायल हो गए। घायलों में राजेश कुमार (45), तारा (40), नीतू (25), झुमकी (35), रती (38) और नन्ही (30) शामिल हैं।

कल्ली पुलिस चौकी इंचार्ज शिवकुमार यादव ने बताया कि सभी घायलों को स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है। इस हादसे के बाद स्थानीय व्यापारियों और निवासियों ने चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रदर्शन किया।

पिछले एक सप्ताह में यह तीसरा हादसा है। रविवार को मध्य प्रदेश से दक्षिण भारत जा रही यात्री बस की सीमेंट से भरे ट्रक से टक्कर हुई, जिसमें सभी यात्री बाल-बाल बच गए। इससे पहले एक डीसीएम, जिसमें 100 से अधिक श्रद्धालु बाराबंकी मजार जा रहे थे, की कार से टक्कर हो गई थी। इस हादसे में यात्री प्रतीक्षालय और एक दुकान क्षतिग्रस्त हो गई थी।

स्थानीय निवासियों शिव प्रकाश, अखिलेश चंद, भगवती प्रसाद राजवंशी, अरुण कुमार त्रिपाठी समेत कई लोगों ने कल्ली चौराहे को गोल चौराहे में बदलने की मांग की है। उनका कहना है कि गोल चौराहा न होने के कारण यहां लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें