सीतापुर : साधु की हत्या पर नाराज संतों ने किया प्रदर्शन, खैराबाद थानाध्यक्ष को हटाने की उठाई मांग

  • आर्मी मैदान से किया पैदल मार्च, सौंपा ज्ञापन
  • संतों ने खैराबाद थानाध्यक्ष को हटाने की उठाई मांग
  • बोले थानाध्यक्ष-किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा

सीतापुर। थाना खैराबाद क्षेत्र में तीन दिन पूर्व दुकानों का किराया वसूलने को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प होने पर दुकानदारों द्वारा की गई पिटाई से साधू की मौत के मामले में रविवार को जिले के संतों ने प्रदर्शन किया। आर्मी मैदान से पैदल मार्च निकालते हुए करीब एक दर्जन से अधिक साधू-संतों ने एसपी कार्यालय पहुंच कर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। जिसमें कई मांगे उठाई गई है।

आपको बताते चलें कि थाना खैराबाद क्षेत्र के बड़ी संगत के बाहर दुकानों को लेकर विवाद हिंसक हो गया है। गुरुवार को कुछ साधु दुकान खाली कराने पहुंचे। इस दौरान दुकानदार और साधुओं के बीच मारपीट हुई। घटना में 80 वर्षीय शुक्ला बाबा गंभीर रूप से घायल हो गए। शुक्रवार को लखनऊ में इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई थी। इस मामले में तहरीर के आधार पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते हुए आधा दर्जन लोगों को नामजद किया था तथा उन्हें हिरासत में भी लिया था।

वहीं आज इसी परिपेक्ष्य में श्री चौरासी कोसीय मिश्रिख नैमिषारण्य मेला परिक्रमा समिति के बैनर तले एक दर्जन से अधिक साधू संत शहर आरएमपी डिग्री कालेज केे सामने सिथत आर्मी मैदान पर एकत्रित हुए और पैदल मार्च करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे जहां पर एसपी अंकुर अग्रवाल से मिले और उन्हें अपनी मांगों का एक ज्ञापन सौंपा।

जिसमें थानाध्यक्ष को हटाए जाने, विवादित संगत की जमीन का निपटारा कराना, आरोपियों को जेल भेजे जाने तथा महंत की सुरक्षा को लेकर मांग की। इस मौके पर महंत बजरंग मुनि, महंत संतोष दास खाकी, महामंडलेश्वर सदा शिवानंद, महंत नारायणदास, महंत अनंत देव, महंत विद्यादास, महंत पगलानंद बाबा, महंत रमाणीदास, विमल बजरंगी समेत अनेकों साधु संत मौजूद रहे।

वहीं जब इस संबंध में थानाध्यक्ष अनिल कुमार से वार्ता की गई तो उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हो चुका है। नामजद आरोपियों को पहले ही दिन हिरासत में ले लिया गया था। चूंकि घटना विवेचाधीन है इसलिए पीएम की रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि हिरात में लिए जाने वाले लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में बढोत्तरी भी की जाएगी।

यह भी पढ़ें – एक और झटका : IIT बॉम्बे का बड़ा कदम. .. तुर्की यूनिवर्सिटी से सभी समझौते निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

एक यूट्यूबर से पाकिस्तनी एजेंट तक क्या है ज्योति मल्होत्रा की कहानी ? सपा मीडिया सेल के एक्स अकाउंट से डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक पर अभद्र टिप्पणी जेपी अमन सोसाइटी में आंधी, 40 से अधिक फ्लैटों के दरवाजे उड़े ट्रंप सरकार में आतंकवादी की एंट्री रेगुलर कॉलेज नहीं आ रहा था पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाला दविंदर