
मछरेहटा-सीतापुर। पूर्व में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिसम्बर 22 तक सड़क निर्माण पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग को दिए गए थे लेकिन यह सम्भव हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। बताते चले कि खैराबाद से मछरेहटा होते हुए कल्ली तक जाने वाली सड़क का निर्माण हो रहा है। मुख्यमंत्री के आदेशानुसार व लोकनिर्माण विभाग द्वारा दिसंबर तक ही कार्य को पूर्ण करना था। वहीं कस्बा मछरेहटा में अभी सड़क निर्माण का कार्य पचास प्रतिशत भी पूर्ण नही हो सका है। ऐसे में शायद ही ये कार्य दिए गए समय पर हो पाए। इधर दो दिनों से सड़क निर्माण में कार्य कर रहे मजदूरों ने कंपनी द्वारा मजदूरी न मिलने के कारण कार्य करना बंद कर दिया है।
पेटी ठेकेदार बृजेंद्र कुमार ने बताया की कंपनी अनमोल एसोसिएट द्वारा मजदूरों की लगभग 1.5 लाख मजदूरी अभी तक नही दे सकी हैं इसीलिए मजदूरों ने कार्य रोक दिया है। इसी कारण कार्य में विलम्ब हो रहा है लेकिन सवाल यह है जगह-जगह सड़क के किनारे लोग गिर रहे है दुर्घटनाएं हो रही है जगह-जगह सड़क निर्माण अधूरा है इस वजह से कस्बे में जाम की समस्या हो रही है और तो कोहरे में निकलने वाले वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे है। विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए।