
पिसावां थाना क्षेत्र की घटना
पिसावां-सीतापुर। 65 वर्षीय बुजुर्ग महिला की हाई वोल्टेज बिजली के तार की चपेट में आने से मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। वह खेत मे गन्ना छिलाई करने जा रही थी। बुजुर्ग महिला का बेटा परशुराम ने थाने पर सूचना दी कि मां आज शुक्रवार की साढे सात बजे खेतों मे गन्ना छिलाई करने गयी थी । उपकेंद्र के जेई ने कहा मृतक महिला के परिजनों को 5 लाख रूपये की सहायता दिये जाने की बात कही है
थाना क्षेत्र के सतनापुर गांव निवासी छोटे की पत्नी मत्ता 65 वर्ष पशुओं के लिये गन्ना पाती व घास छिलाई करने जा रही थी रास्ते मे देवगवां गांव के निवासी खेत के ऊपर से निकली हाई वोल्टेज बिजली की लाइन के तार टूट कर गिरा हुआ था जहां पर महिला का पैर तार के ऊपर पड गया ।
उसी समय महिला आग का गोला बन गयी इससे महिला की मौके पर दर्दनाक मौत हो गयी। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने बिजली विभाग को सूचना की जिसके बाद लाईन कट सकी। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली विभाग की लापरवाही के चलते बिजली का तार गिर गया था लेकिन बिजली नहीं कटी थी जिसके चलते महिला की मौत बिजली के गिरे तार की चपेट मे आने से हो गयी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे मे लेकर पी एम के लिये भेज दिया वहीं देवगवां उपकेंद्र के जेई राजेश गौतम ने बताया सूचना मिली है हाई वोल्टेज के तार से महिला की मौत हुयी है, जांच करने के बाद परिजनों को 5 लाख की सहायता दिलायी जायेगी ।थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि महिला हाईवोल्टेज की मौत बिजली तार की चपेट मे आने से हो गयी परिजनों की सूचना पर फौती दर्ज कर महिला के शव को पी एम के लिये भेज कर जांच करायी जा रही है ।