
सीतापुर। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपूर्ण जनपद में अलविदा (जुमे) की नमाज अकीदत के साथ सभी मस्जिदों में अदा की गई।
तंबौर संवाददाता के अनुसार कस्बे की बड़ी मस्जिद, मरकज मस्जिद, बस स्टॉप मस्जिद, बाग वाली मस्जिद, छोटी मस्जिद समेत कस्बे की समस्त मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की गई। इस दौरान देश मे अमन चौन, आपसी सौहार्द व भाईचारे को लेकर दुआएँ की गई। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह अपनी टीम के साथ पैदल गस्त व भृमण करते हुए आमजनमानस से संवाद बनाये रखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने में सहयोग की अपील करते हुए दिखाई दिए।
इसी क्रम में महोली के बैजनाथ धाम के पास में स्थित गौसिया मस्जिद तथा कसाइनपुरवा में स्थित रजा मस्जिद, सिया जामा मस्जिद समेत क्षेत्र की अन्य मस्जिदों में नमाज अदा की गई। इस दौरान सीओ महोली विशाल गुप्ता लगातार मय फोर्स के साथ निगरानी करते रहे। यही नहंी उन्होंनंे ड्रोन के जरिए हर गतिविधि पर नजर रखी।
महमूदाबाद संवाददाता के अनुसार नगर की रेलवे स्टेशन के निकट स्थित जामा मस्जिद में शुक्रवार को कारी मो. फईम, शिया जामा मस्जिद में मौलाना सज्जाद हुसैन, मरकज मस्जिद कटरा में मौलाना रईस अहमद कासमी, तहसील के पास स्थित मस्जिद में मौलाना अब्दुल कवि नदवी, नई बाजार मस्जिद में मौलाना मोहम्मद उस्मान काजमी, नूरानी मरकज मस्जिद नूरपुर में कारी मोहम्मद हनीफ, मदरसा नूरुल उलूम कादरिया में मौलाना नूरुल हुदा ने अकीदतमंदों को अलविदा की नमाज अदा कराई। इस दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए एडीशलन एसपी डा. प्रवीण रंजन सिंह, सीओ वेद प्रकाश श्रीवास्तव व प्रभारी निरीक्षक अनिल सिंह, इंस्पेक्टर ओमवीर सिंह चौहान, सूरज पटेल व पीएसी व पुलिसबल के साथ भ्रमण करते रहे। इस मौके पर पालिका द्वारा मस्जिदों के आस-पास विशेष सफाई कराते हुए चूने का छिड़काव कराया था। कटरा की मरकज मस्जिद, रेजवे स्टेशन के पास स्थित जामा मस्जिद की ड्रोन से निगरानी की गई।
इसी तरह से शहर सीतापुर में अनेकों स्थान पर कड़ी सुरक्षा के बीच मस्जिदों में नमाज अदा की गई। वहीं लहरपुर, तंबौर, बिसवां, महमूदाबाद, सिधौली, खैराबाद, हरगांव, पैंतेपुर समेत पूरे जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच अलविदा जुमे की नमाज संपन्न हुई। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र के निर्देशन में पूरे जनपद में अलविदा जुमे की नमाज को लेकर पुलिस द्वारा संवेदनसील क्षेत्रों में ड्रोन के माध्यम से निगरानी की गई।