
सांकेतिक फोटो
- गांव में फैली सनसनीय पुलिस बोली-सिक्के नहीं ‘ताबीज’ हैं
Biswan, Sitapur : कोतवाली बिसवां क्षेत्र के ग्राम सहदेवा में स्थित एक पुराने जर्जर मकान में मिट्टी की खुदाई के दौरान कथित तौर पर पुरातन सिक्के मिलने की खबर से गाँव में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। यह घटना गाँव के पूरब स्थित मस्जिद के पास बने एक पुराने मकान से जुड़ी बताई जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि यह मकान पहले मुन्नू नामक व्यक्ति का था, जिसे लगभग एक वर्ष पूर्व बिसवां निवासी मंजनू को बेच दिया गया था। ग्रामीणों के दावे के अनुसार, मकान की मिट्टी खोद रहे कुछ बच्चों को धातु के टुकड़े मिले, जिसके बाद यह खबर तेजी से पूरे गाँव में फैल गई कि ये पुरातन सिक्के हो सकते हैं। सूचना मिलते ही लोग मौके पर जमा हो गए, जहाँ कुछ लोग इसे ऐतिहासिक महत्व का बता रहे थे, तो कुछ लोग इसे अफवाह भी बता रहे थे।
पुलिस ने किया संदेह दूर, श्मिले हुए वस्तु सिक्के नहीं, ताबीज हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को भी इसकी जानकारी दी गई। प्रभारी निरीक्षक मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि प्रारंभिक जाँच में यह स्पष्ट हुआ है कि मिले हुए वस्तु सिक्के नहीं, बल्कि ताबीज हैं। उन्होंने कहा कि मामले की गहन जाँच की जा रही है और स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होने के बाद ही कोई ठोस जानकारी दी जाएगी।










