सीतापुर : जेई के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति बनाए जाने का आरोप

सीतापुर। जिले के सकरन ब्लाक में तैनात एक जेई की शिकायत शपथ पत्र के जरिए जिलाधिकारी से की गई है। जिसमें कहा गया है कि विकास कार्यो में भ्रष्टाचार समेत आय से अधिक संपत्ति बनाए जाने का आरोप लगाया गया है। इस मामले में डीएम ने जांच के आदेश दिए है।

जानकारी के तहत ब्लाक क्षेत्र के रहने वाले रितेश पाल सिंह द्वारा डीएम को 16 दिसंबी 2023 को शपथ पत्र के जरिए की गई शिकायत में कहा गया है कि सकरन ब्लाक में तैनात जेई सुभाष वर्मा जिनकी तैनाती 2017 में ब्लॉक में हुई थी। जिन्होंने अपनी तैनाती के दौरान सकरन ब्लॉक की इनको आवन्टित पंचायतों में तकनिकी स्वीकृति व एम.बी के नाम पर खूब धन वसूली की व सरकार की महत्वाकाँक्षी योजनाओं में खूब भ्रष्टाचार किया।

इन्होंने मनरेगा के कार्यों में अपने चहेतों की फार्मों पर खुद कार्य करके फार्मों पर सामग्री का पेमेंन्ट करवाया। भ्रष्टाचार के दम पर खूब धन कमाया तथा उस धन के बल पर इन्होनें तैनाती के दौरान ही सकरन ब्लाक के अर्तगत ग्राम सभा बरासिंघा में 2 साल के अंदर ही 30 बीघा जमीन खरीदी जिससे यह प्रतित होता है कि इन्होंने आय से अधिक सम्पत्ति बनायी है और जो भी सम्पत्ति बनायी हैं वह भ्रष्टाचार के दम पर बनायी हैं।

सरकार ने भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की नियत से आदेश जारी किया था कि जिस भी कर्मचारी व अधिकारी को एक ब्लाक में 3 वर्ष पूर्ण हो गये है। उनका ट्रान्सफर किया जाय जिसके तहत इनका ट्रान्सफर बेहटा ब्लाक हो गया था। लेकिन सुभाष वर्मा ने अपनी पहुँच और धन के बल पर महज 1 वर्ष बाद पुनः अपनी तैनाती सकरन करा ली तथा पुनः वित्तिय स्वीकृत व एम०बी० के नाम पर अवैध वसूली का कारोबार संचालित करने लगे। वह अपने चहेती फर्मों के साथ मिलकर खुद ठेकेदारी करने लगे। इनकी संम्पत्ति की जॉच करायी जाय तथा इनकी तैनाती के दौरान कराये गये सभी कार्यों की जाँच कराकर उचित कार्यवाही की जाए। जिलाधिकारी ने मामले की जांच के निर्देश दिए है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें