सीतापुर : पाक पर एयर स्ट्राइक से दौड़ी खुशी की लहर, अग्रवाल सभा ने आतिशबाजी कर बांटी मिठाइयां

  • भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष से गूंजी कालोनी

सीतापुर। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान पर हुए एयर स्ट्राइक की कार्रवाई के बाद जहां पूरे भारत में खुशी का इजहार है वहीं आज शाम को पांच बजे अग्रवाल सभा ने शहर के केशव ग्रीन सिटी में अतिशबाजी कर हर्ष व्यक्त किया। इस दौरान सभी ने भारत के वीर जवानों के हौसला अफजाई की तारीफ की तथा रैली निकालते हुए भारत माता की जय व वंदे मातरम के नारे लगाए। जिससे पूरी कालोनी गुंजायमान हो उठी।

आपको बताते चलें कि बीती 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों ने हमारे देश के 26 नागरिकों को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था। जिससे देश के लोगों में गुस्सा भरा था और वह लगातार देश की सरकार से आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी कड़ी कार्रवाई की बात कही थी। जिसके क्रम में 7 मई की सुबह करीब दो बजे भारत की सेना ने एयर स्ट्राइक कर पाक के नौ आंतकी ठिकानों पर हमला किया और उनके ठिकानों को नष्ट कर दिया। इसकी जानकारी जैसे ही भारतवासियों को हुई कि पूरे देश में खुशी की लहर दौड़ गई।

सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया। इसी क्रम में शाम को पांच बजे शहर के केशव ग्रीन सिटी में अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल के नेतृत्व में अनेकों लोग मूंदिर पर एकत्र हुए और सेना के पीर जवानों की कार्रवाई की प्रसंशा की। इस दौरान सभी ने आतिशबाजी की तथा मिठाइयों का वितरण किया। इसके बाद सभी ने भारत माता की जय बोली तथा एक रैली निकाली।

इस मौके पर अग्रवाल सभा के अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने कहा कि अभी तो ये आगाज है अंजाम अभी बाकी है। इसमें मुख्य रूप से अग्रवाल सभा के महामंत्री अंकित अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल कोषाध्यक्ष, राहुल अग्रवाल, सरवन अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, चपदकंत सिंह सिद्धू, अमित श्रीवास्तव, मोहित शुक्ल, रोहित शुक्ला, गुरमीत मौर्य, राजकुमार, राकेश दीक्षित शास्त्री समेत अनेकों लोग मौजूद रहे।

यह भी पढ़े – अभी पिक्चर बाकी है…पूर्व आर्मी चीफ नरवणे के ट्वीट से हिला पाकिस्तान, अगला कदम हो सकता है और भी बड़ा…

https://shorturl.at/CzNth

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें