सीतापुर : अन्नदाताओं में वितरित किए गए कृषि यंत्र, अधिशासी अध्यक्ष बोले- आधुनिक खेती कृषि यंत्रों की सहायता से ही संभव

हरगांव-सीतापुर। चीनी मिल अवध शुगर एण्ड एनर्जी लिमिटेड हरगांव द्वारा किसानों को 25 प्रतिशत अनुदान पर मंगलवार को कृषि यंत्र वितरित किये गए। मिल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में मिल के अधिशासी अध्यक्ष ए के दीक्षित, जिला गन्ना अधिकारी रत्नेश्वर त्रिपाठी, जिला गन्ना अधिकारी खीरी वेदप्रकाश सिंह ने कृषकों को तिलक लगाकर माला पहनाया व मिष्ठान्न देकर उन्हें कृषि यंत्र वितरित करते हुए शुभकामनाएं दी।

अधिशासी अध्यक्ष अरविन्द दीक्षित ने बताया विगत वर्षों से लगातार क्षेत्र के किसानों को अनुदान पर छोटे ट्रैक्टर 4’4, ट्रेंच प्लांटर, स्प्रे मशीन टैक्टर चलित, आटोमेटिक गन्ना बुवाई मशीन, पेडी प्रबंधन मशीन आदि दिए जा रहे हैं। आगे भी कृषको को उनकी पैदावार बढ़ाने हेतु मिल द्वारा अनुदान पर यन्त्र उप्लब्ध कराये जाएंगे। अधिशासी उपाध्यक्ष शरद सिंह ने कहा जनपद में गन्ने की औसत पैदावार बढ़ाने का लक्ष्य है तथा श्रमिक की कमी पूरी करनी है यह आधुनिक कृषि यंत्रों की सहायता से ही संभव है जिन कृषकों को कृषि यंत्र लेने हों वह मिल में सम्पर्क कर लें, इस बार मिल चलने से पहले आटोमेटिक गन्ना कटाई मशीन भी कृषकों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

मौजूदा समय में गन्ना सर्वे चल रहा है कृषक भाई अपने खेतों पर उपस्थित रहकर त्रुटिरहित सर्वे करवा लें साथ ही पेडी के खेतों में सिंचाई गुड़ाई अवश्य करते रहे। कृषि यंत्र मिलने से प्रसन्न कृषक जीवनलाल ग्राम पचदेवरा, जगत सिंह ग्राम रौना, जलालुद्दीन ग्राम हैदरपुर भनवापुर, संजय ग्राम रिहार, राम किशोर ग्राम सुमली, रामसेवक सिंह ग्राम सिहानीपारा, सलमान खान ग्राम नयागांव बेहटी, पंकज कुमार ग्राम कलाम, सुखपाल सिंह ग्राम अटकोनवा ने बताया जबसे आधुनिक यंत्रों को अपनाया है तबसे उपज बढ़ोत्तरी हुई है तथा लेबर कास्ट कम होने से खेती की लागत भी कम आ रही है इसलिए वह भी इन यंत्रों की तरफ आकर्षित होकर इन्हें अनुदान पर ले रहे हैं।

इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक राजदेव कपिल, वरिष्ठ गन्ना महाप्रबंधक संजीव राणा, मनोज निर्वाल, अजयभानु सिंह, मुख्य सुरक्षा अधिकारी जे एन सिंह, महेन्द्र दत्त मिश्रा संचालक गन्ना समिति, पंडित शत्रुंजय बाजपेई आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें – पंजाब के आदमपुर से पीएम मोदी का बड़ा संदेश…’अब हर चुनौती का मिलेगा मुंहतोड़ जवाब’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

क्या आपके भी मसूड़ो में होता है दर्द ? गाजियाबाद में 50 बीघा जमीन पर जमकर गरजा बुलडोजर, चंद मिनटों में ध्वस्त किए आशियाने झारखंड में पहली बार बना जदयू का अपना कार्यालय, CM नीतीश कुमार ने किया ऑनलाइन उद्धाटन जिन बच्चों को 15-16 साल तक पाला-पोसा, उन्हें खुद ही दे दिया जहर पूर्वी चंपारण में बड़ा हादसा, बूढ़ी गंडक में नहाने गए 3 बच्चे डूबे