Sitapur : सात साल बाद पसनैका में कोटेदार का शांतिपूर्ण चयन, निखिल कुमार सिंह बने विजयी

Imalia Sultanpur, Sitapur : बहुचर्चित ग्राम पंचायत पसनैका के उचित दर दुकान विक्रेता का चयन आखिरकार शांति पूर्वक सम्पन्न हो गया। अपनी ग्राम पंचायत के कोटेदार का चयन करने हेतु निर्धारित समय पर 812 महिला और पुरुष पहुंचे। उचित दर विक्रेता हेतु निखिल कुमार सिंह व सीमा राजवंशी ने अपना नामांकन प्रस्तुत किया, जो वैध पाए गए। उपस्थित ग्रामीणों की आधार जांच के उपरांत कार्यवाही रजिस्टर पर हस्ताक्षर कराए गए और कतार में बैठे ग्रामीणों की गिनती शुरू हुई। इसमें निखिल कुमार सिंह पुत्र पवन कुमार सिंह निवासी सरांयजीत के 442 पक्षधर निकले, जबकि सीमा राजवंशी पत्नी पंकज कुमार के 370 पक्षधर निकले। इस प्रकार निखिल कुमार सिंह को 72 मत अधिक प्राप्त होने पर चुनाव पर्यवेक्षक एडीओ (सी) उमाकांत त्रिवेदी ने उन्हें विजयी घोषित करते हुए समस्त ग्रामीणों को अवगत करा दिया।

विदित हो कि वर्ष 2018 में पसनैका कोटेदार का चयन हुआ था, जो विवाद के चलते उच्च न्यायालय लखनऊ पहुंच गया था। वहां पांच वर्ष सुनवाई के बाद दोनों पक्षों की अपीलें खारिज कर दी गईं। नवंबर 2023 में कोटा चयन प्रक्रिया हेतु पुनः आदेश पारित हुआ था, जिसके तहत 16 दिसंबर 2023 को ग्राम सभा की खुली बैठक बुलाई गई थी। बैठक में ग्राम प्रधान के न पहुंचने पर बैठक स्थगित करनी पड़ी थी। उक्त बैठक के बाद तत्कालीन सचिव देवेंद्र कुमार का आकस्मिक निधन हो गया था। उसके बाद ग्रामीणों की लगातार पैरवी के बाद 2 सितंबर 2025 को ग्राम पंचायत की पुनः खुली बैठक बुलाई गई, लेकिन इस बैठक में भी ग्राम प्रधान ने भाग नहीं लिया, जिसके कारण बैठक स्थगित हो गई थी।

सचिव द्वारा खुली बैठक की पुनः तारीख न लगाने पर आक्रोशित ग्रामीणों ने विधिक प्रक्रिया अपनाकर 8 अक्टूबर 2025 से वरिष्ठ पत्रकार सरोज सिंह की अगुवाई में धरना शुरू कर दिया था। आठ दिन लगातार चले धरने को आश्वासन देकर सीओ महोली और नायब तहसीलदार सदर ने समाप्त कराया। इसकी पहली सफलता के रूप में ग्रामीणों ने अपने उचित दर विक्रेता चयन में सफलता हासिल कर ली।

इस मौके पर एडीओ (सी) उमाकांत त्रिवेदी, एडीओ (एजी) सचेन्द्र यादव, पर्यवेक्षणीय अधिकारी, सचिव सूर्य प्रताप सिंह, धनंजय कुमार, जितेंद्र पाल, सीओ नागेंद्र चौबे, थानाध्यक्ष श्यामू कनौजिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़े : बॉक्स ऑफिस पर लड़खड़ाई ‘थामा’, ‘एक दीवाने की दीवानियत’ ने मारी बाजी

पाकिस्तान और अफगानिस्तान तनातनी के बीच दूसरे दौर की वार्ता आज…क्या निकलेगा हल या होगा एक्शन

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें