
- आधी रात को खेत चीर रही थी ट्रैक्टर-ट्रालियां, विरोध करने पर दी चुनौती
Sitapur : उत्तर प्रदेश में अवैध खनन के खिलाफ चल रहे अभियान के बीच जनपद के महमूदबाद थाना क्षेत्र में एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। यहाँ के ग्राम पचदेवरी मजरे पचदेवरी चौबे में दबंगों द्वारा चोरी-छिपे मिट्टी खनन करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। यह मामला तब प्रकाश में आया जब पीड़ित पक्ष ने अपनी पुश्तैनी जमीन को खनन माफियाओं के हाथों लुटते देख पुलिस की मदद मांगी।
पीड़ित रमाकान्त वर्मा के मुताबिक, 8 जनवरी 2026 की रात लगभग 1 बजे उन्हें सूचना मिली कि ग्राम सलाउद्दीनपुर मजरे इमलिया तिलकापुर निवासी समद खान और विकास वर्मा उनके खेत (गाटा संख्या 640ध्0.5990 हे.) से अवैध रूप से मिट्टी का खनन कर रहे हैं। जब पीड़ित ने मौके पर पहुंचकर ट्रैक्टर-ट्रालियों से हो रहे इस अवैध काम को रोकने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उनकी बात मानने से साफ इनकार कर दिया और अपनी मनमानी जारी रखी।
विवश होकर पीड़ित ने यूपी-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस और बाद में नायब तहसीलदार द्वारा की गई जांच में अवैध खनन की पुष्टि हुई और पीड़ित के बयान दर्ज किए गए। इस मामले में अब समद खान और विकास वर्मा के विरुद्ध अवैध मिट्टी खनन के सापेक्ष प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में खनन माफियाओं का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि वे निजी खेतों को भी निशाना बनाने से नहीं चूक रहे हैं, लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।










