
सीतापुर : जिले के सांडा में शादी समारोह से वापस आ रहे बाइक सवार चाचा भतीजे को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे भतीजे की मौके पर मौत हो गई और चाचा गम्भीर रूप से घायल हो गया परिजनों की सूचना पर पुलिस ने शव का पंचायतनामा भरकर उसे पीएम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
सकरन थाना क्षेत्र के सुमरावां गांव निवासी अनुरूद्ध कुमार उम्र 32 वर्ष पुत्र मेवालाल अपने चाचा घनश्याम उम्र 45 वर्ष के साथ गुरूवार को बाइक से बिसवां थाना क्षेत्र के काजीपुर गांव को एक शादी समारोह शामिल होने के लिए गए थे रात करीब 11 बजे दोनो चाचा भतीजा वापस अपने घर जा रहे थे सकरन सांडा रोड पर काजीपुर गांव के पास सामने से आ रही अनियंत्रित पिकअप ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे अनुरूद्ध की मौके पर ही मौत हो गई और घनश्याम गम्भीर रूप से घायल हो गया।
ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजन दोनो को सीएचसी सांडा लेकर गए जहां डॉक्टरों ने अनरूद्ध को मृत घोषित कर दिया वहीं घनश्याम की हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।चौकी इंचार्ज सांडा श्यामू कनौजिया ने बताया शव को पीएम के लिए भेजा गया है आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।