सीतापुर : ABVP हरगांव नगर इकाई ने फूंका कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला, बोले- ‘इंसाफ न मिलने तक लड़ते रहेंगे’

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) हरगांव नगर इकाई के द्वारा श्री रामस्वरूप विश्वविद्यालय देवा बाराबंकी में विधि के छात्रों के साथ अवैध धन उगाई के विरोध में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता व छात्रों के द्वारा शांतिपूर्ण विरोध करने पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं पर पुलिस व विश्वविद्यालय के द्वारा पोषित गुंडो के द्वारा कार्यकर्ताओं पर जानलेवा हमला किया गया।

कार्यकर्ताओं को गंभीर रूप से चोटें आई। आकाश अवस्थी ने संबोधित करते हुए कहा की विद्यार्थी परिषद 1949 से लेकर निरन्तर छात्र-छात्राओं के लिए संघर्ष करते आ रही है। जैसा कि उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के द्वारा विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं को गुंडा बोला बताना उनकी दूषित मानसिकता को प्रदर्शित करता है, जिसके विरोध में एबीवीपी हरगांव नगर इकाई नगर इकाई के कार्यकर्ताओं द्वारा हरगांव मेन चौराहे पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर का पुतला दहन किया गया।

उत्तर प्रदेश सरकार के गृह सचिव संजय कुमार के मुरादाबाद नारे लगाये गए। गोपाल मिश्रा ने कहा विद्यार्थी का एक-एक कार्यकर्ता निरन्तर संघर्ष करता रहेगा जब तक कार्यकर्ताओं के साथ इंसाफ नहीं हो जाता है कदम मिलाकर एक-एक साथ चलते रहेंगे।

शिवा अवस्थी ने कहा उत्तर प्रदेश सरकार से मांग है कि ऐसे दलबदलू मंत्री को तत्काल रूप से कैबिनेट से बाहर करें तथा संजय कुमार को बर्खास्त करें। इस अवसर पर अंकुर सोनी, हर्ष, शुभम, विकास, आयुष, सचित, चमन, रोशन, अनस, फरहान, आजाद यादव, प्रशांत, शुभम, हरिओम, अर्पित, वैभव, चित्रांश आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े : Barabanki : श्रीरामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी में लाठी चार्ज मामले में दरोगा और सिपाही निलंबित

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें