सीतापुर : अभाविप ने हरगांव में फूंका आतंकवाद का पुतला, पाकिस्तान से बदला लेने की मांग

सीतापुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद हरगांव नगर इकाई ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादी हमले के विरोध में हरगांव मेन चौराहे पर पाकिस्तान में आतंकवाद का पुतला दहन किया।

इस दौरान गोपाल मिश्रा ने कहा कि पहलगाम में आतंकियों द्वारा की गई हत्या अत्यंत दुःखद है। उन्होंने सरकार से मांग की कि ऐसे आतंकी हमलों की पुनरावृत्ति न हो और किसी भी परिवार को अपने बेटे या पति को खोने का दुख न सहना पड़े। मिश्रा ने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएँ न हों और देश में मौजूद गद्दारों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

आकाश अवस्थी ने कहा कि पूरे देश में आक्रोश का माहौल है। पाकिस्तान से बदला लेने की मांग की जा रही है। उन्होंने आतंकवाद को जड़ से समाप्त करने के लिए एक निर्णायक निर्णय लेने का भी आह्वान किया ताकि ऐसी घटनाएँ दोबारा न हों। इसके साथ ही, उन्होंने उन परिवारों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त कीं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

इस अवसर पर उदित बाजपेई, शुभम गुप्ता, नितिन, आशुतोष, अनुभव, अनुज, आयुष संजय, शानू, गोलू, रितिक, अमन, हर्ष, पंकज, अंकुल, पीयूष सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

आसमान छू रहा श्रीनगर से वापसी का टिकट, टूरिस्ट सर्विस प्रोवाइडर और हाटलों के लिए जारी हुई एडवाइजरी एक राष्ट्र, एक चुनाव’ पहल को गति देने में जुटे पूर्व छात्र नेता, अभियान को जमीनी स्तर तक ले जाने की तैयारी कानपुर : शुभम द्विवेदी के अंतिम दर्शन को पहुंचे सीएम योगी पहलगाम नरसंहार का बदला, मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 4 सहयोगी गिरफ्तार शादीशुदा प्रेमिका से मिलने गया युवक संदूक में घुसा, फिर हुई पिटाई