
- आरक्षी रवि पाठक ने दिलेरी के साथ टावर पर की चढ़ाई
- आरक्षी ने सीपीआर देकर किया होश में, तब उतारा नीचे
- पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी के साहस की प्रसंशा की
हरगांव-सीतापुर। शनिवार की सुबह करीब नौ बजे आत्महत्या के इरादे से एक युवक गाँव में 140 फुट ऊँचे टावर पर चढ़ गया। जहां ऊपर जाकर वह बेहोश हो गया जिसकी सूचना 9 बजे 112 पीआरवी द्वारा कोतवाल अरविंद कुमार पाण्डेय को मिली। आनन-फानन में पुलिस बल मुद्रासन गाँव पहुंचा। सोनू पुत्र सुरेश प्रकाश वर्मा निवासी मुद्रासन उम्र 24 वर्ष घरेलू मामलों से तंग आकर 140 फुट की ऊचाई के टॉवर पर आत्महत्या के इरादे से चढ़ गया था। अधिक ऊंचाई पर चढ़ने से युवक बेहोश हो गया था।
टावर पर युवक की बेहोशी की घटना देख कर मौके पर पंहुचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने हाँथ खड़े कर दिए। तब आरक्षी रवि पाठक ने दिलेरी के साथ टावर पर चढ़ कर बेहोश सोनू को सीपीआर दी जिससे वह होश में आया, तब सहारा देकर सिपाही रवि ने उसको नीचे उतारा।
बेहोश हुए सोनू को सीपीआर देकर उसकी जान बचाई गयी। हरगांव थाने के सिपाही रवि पाठक ने जिस अदम्य साहस का परिचय दिया उससे क्षेत्र में उक्त सिपाही व पुलिस स्टाफ की भूरि-भूरि प्रशंसा की जा रही है। वहीं पुलिस अधीक्षक ने आरक्षी के साहस की प्रसंशा की है।
यह भी पढ़ें – भारत-पाक तनाव के बीच टेरिटोरियल आर्मी को मिली जिम्मेदारी, जानिए इसकी भूमिका और ताक़त