
Tambaur, Sitapur : तंबौर–रजनापुर मार्ग पर शनिवार दोपहर ईंट भट्ठे से ईंट लेकर जा रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरकर पहिए के नीचे आने से एक नवयुवक की दर्दनाक मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल युवक को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय उसने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
शनिवार दोपहर करीब 12 बजे छतांगुर गाँव निवासी सुभाष 20 वर्ष, पुत्र मेवालाल, गाँव के ही कंधई पुत्र झब्बू और नीरज पुत्र कंधई के साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली में ईंट भरकर एक भट्ठे से रजनापुर गाँव में उतारने जा रहे थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, छतांगुर चौराहे के पास सुभाष ट्रैक्टर पर चढ़ रहा था। इसी दौरान चालक द्वारा अचानक ट्रैक्टर आगे बढ़ा देने से सुभाष झटके में नीचे गिर गया और ट्रैक्टर का पहिया उसके ऊपर से गुजर गया। पहिए के नीचे आने से सुभाष गंभीर रूप से घायल हो गया।
आसपास के लोगों ने तुरंत घायल सुभाष को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) तंबौर पहुँचाया। वहाँ चिकित्सकों ने उसकी नाज़ुक हालत को देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, परिजन जब घायल नवयुवक को जिला अस्पताल ले जा रहे थे, तभी रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।
जवान बेटे की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पूरे छतांगुर गाँव में इस दुःखद घटना के बाद मातम छाया हुआ है। परिजनों ने फोन पर बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद ही अंतिम संस्कार किया जाएगा।
खबर लिखे जाने तक मृतक के परिजनों द्वारा स्थानीय थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी।











