
सीतापुर : घर से शौच के लिए निकली एक किशोरी की विद्युत करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। थाना क्षेत्र के ग्राम नबीनगर निवासी जमुना की 14 वर्षीय पुत्री सुनीता देवी रोज की तरह सोमवार सुबह घर से शौच के लिए निकली थी। इसी दौरान घर के बाहर हरीश वर्मा पुत्र विश्वनाथ के खेत में लगे ब्लेडयुक्त तार में विद्युत करंट प्रवाहित होने के कारण वह उसमें चिपक गई और घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बताया कि हरीश ने अपने खेत में ब्लेडयुक्त तार से बाड़ बनाई हुई थी। खेत के पास स्थित विद्युत पोल से एलटी तार को निकालकर बाड़ के तारों से जोड़ दिया गया था।
घटना से आक्रोशित परिजनों सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने तंबौर–रेउसा मुख्य मार्ग के चकपुरवा चौराहे पर लगभग चालीस मिनट तक सड़क जाम रखा, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने काफी समझा-बुझाकर ग्रामीणों को शांत किया और जाम समाप्त कराया।
मृतक किशोरी की माता जमुना देवी पत्नी जमुना द्वारा हरीश पुत्र विश्वनाथ के खिलाफ नामजद तहरीर प्रभारी निरीक्षक को देकर कार्रवाई की मांग की गई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी हरीश को हिरासत में ले लिया है।
तंबौर विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता आकाश वर्मा ने बताया, मेरे द्वारा भी तहरीर दी गई है। हरीश के खेत के पास एलटी लाइन ऊपर बंधी हुई थी। कल पेड़ों की कटाई-छंटाई को लेकर विद्युत आपूर्ति बंद थी, इस दौरान हरीश ने एलटी तार निकालकर खेत में लगे ब्लेडयुक्त तार में बांध दिया था।
प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार सिंह ने बताया, पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। आरोपी हिरासत में है, मुकदमा लिखा जा रहा है।
ये भी पढ़ें:
AI की दुनिया में करियर का सुनहरा मौका, कंपनियां दे रही हैं करोड़ों के पैकेज
https://bhaskardigital.com/career-in-the-world-of-ai-companies/
कासगंज : मामूली विवाद में युवक की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
https://bhaskardigital.com/kasganj-young-man-beaten-up-in-a-minor/