
इमलिया सुल्तानपुर, सीतापुर। मंगलवार की सुबह इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के लिए एक खूनी सुबह साबित हुई, जब एक 22 वर्षीय युवक की जिंदगी को एक ट्रैक्टर-ट्राली ने बेरहमी से कुचल दिया। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 6 बजे फरकपुर घाट पुल के समीप हुआ।
क्या है पूरा मामला?
प्राप्त जानकारी के अनुसार, नवामहमूदपुर गांव निवासी आकाश कुमार (उम्र 22 वर्ष) पुत्र निर्दोष राठौर, रोज की तरह आज सुबह भी अपने घर से टहलने के लिए फरकपुर घाट तक गए थे।
तभी, खाद से लदी एक तेज़ रफ़्तार ट्रैक्टर-ट्राली (नंबर UP 34 AY 3673) काल बनकर आई और उसने आकाश को सीधी टक्कर मार दी।

पहियों के नीचे फंसा रहा युवक, ड्राइवर फरार
टक्कर इतनी भीषण थी कि आकाश कुमार ट्राली के पहिए के नीचे बुरी तरह फंसकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। लेकिन इंसानियत को शर्मसार करते हुए, ड्राइवर ने ट्रैक्टर को मौके पर ही छोड़ा और वहां से फरार हो गया।
तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
आसपास के लोगों ने जब यह खौफनाक मंजर देखा तो तुरंत पुलिस और परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर हालत में आकाश को एंबुलेंस से ऐलिया सीएचसी पहुंचाया।
लेकिन आकाश की हालत बेहद नाजुक थी। डॉक्टरों ने उन्हें तुरंत सीतापुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां इलाज के दौरान आकाश ने दम तोड़ दिया।
परिवार में मचा कोहराम
जैसे ही आकाश की मौत की खबर घर पहुंची, परिवार में कोहराम मच गया। 22 साल के जवान बेटे की ऐसी दर्दनाक मौत से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
पुलिस ने खाद से लदी ट्रैक्टर-ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है और फरार ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े : सीतापुर : मामूली विवाद में दबंगों का ‘खूनी खेल’, लाठी-बल्लम से पीट-पीटकर किशोरी की हत्या; 6 घायल











