
Sitapur : सोमवार को सीतापुर जिला कोर्ट परिसर में उस समय हड़कंप मच गया, जब पुलिस हिरासत में आया एक कैदी मौका पाकर फरार हो गया। कैदी पर छेड़छाड़ का आरोप है और वह लंबे समय से जेल में बंद था।
जानकारी के अनुसार, फरार हुए कैदी का नाम प्रदीप है, जो इमलिया गांव, थाना सकरन का रहने वाला है। उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था। जैसे ही वह सेशन लॉकअप पहुंचा, उसने पुलिस को चकमा दिया और भाग निकला। इस अचानक हुई घटना से कोर्ट परिसर में अफरा-तफरी मच गई।
पुलिसकर्मी कैदी को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागे, लेकिन प्रदीप गेट पार कर सड़कों की ओर निकल गया। इसी दौरान, आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने सूझबूझ का परिचय दिया। उन्होंने करीब 500 मीटर तक उसका पीछा किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद, लोगों ने कैदी को दोबारा पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कैदी को हिरासत में लेकर वापस लॉकअप में बंद कर दिया।
बताया जा रहा है कि प्रदीप काफी समय से मानसिक दबाव में था। उसके परिवार के लोग उससे दूरी बनाए हुए थे और मिलने के लिए भी नहीं आते थे। इसी मानसिक तनाव के चलते उसने पेशी के दौरान भागने का यह जोखिम उठाया।
इस घटना ने पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं, लेकिन स्थानीय लोगों की तत्परता और सूझबूझ ने पुलिस की मदद की और कैदी को दोबारा पकड़ने में सफलता मिली।
ये भी पढ़ें Ghaziabad : बेटे ने पिता की लाइसेंसी पिस्टल से गोली मारकर की आत्महत्या
राजनीतिक विराेधियाें के खिलाफ तुंरत कानूनी कार्रवाई हाे : ट्रंप











