
Sitapur : जिले के हरगांव थाना में रविवार की सुबह एक नवविवाहित जोड़े ने मंदिर प्रांगण में खुदकुशी कर ली. करीब 22 दिन पहले दोनों ने इसी मंदिर में सात फेरे लेकर नए जीवन की शुरुआत की थी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने हर पहलू को लेकर जांच शुरू कर दी है.
इंस्पेक्टर हरगांव बलवंत शाही का कहना है कि प्रथम दृष्टया खुदकुशी का मामला प्रतीत हो रहा है. परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है. उन्होंने बताया कि हर पहलू को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है.
पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला है कि लहरपुर कोतवाली इलाके के बस्तीपुरवा निवासी खुशीराम 22 का मोहिनी 20 से कई सालों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. ग्रामीणों के मुताबिक, दोनों के परिजन उनके रिश्ते से राजी नहीं थे. काफी समझाने-बुझाने के बाद दोनों के परिजन राजी हुए. 6 दिसम्बर को हरगांव थाना इलाके के अनिया कलां स्थित मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के अनुसार दोनों का प्रेम विवाह हुआ था.
ग्रामीणों के मुताबिक, शादी के बाद प्रेमी युगल काफी खुश थे, लेकिन रविवार सुबह खुशीराम व मोहिनी ने मंदिर प्रांगण में आत्महत्या कर ली. मामले की जानकारी के बाद गांव में हड़कंप मच गया. आत्महत्या की जानकारी के बाद घरों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंचीं पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है, साथ ही जांच पड़ताल भी शुरू कर दी है.
यह भी पढ़े : फर्जी नौकरियाँ, असली धोखाधड़ी क्राइम ब्रांच कश्मीर ने कई लाख के रोजगार घोटाले में आरोपपत्र दाखिल किया










