सीतापुर: अज्ञात कारणों से घर में हुआ जोरदार धमाका, 13 वर्षीय किशोर झुलसा, इलाज जारी

  • धमाका में मकान मालिक का पुत्र झुलसा
  • प्राइवेट कराया जा रहा इलाज

रेउसा-सीतापुर। थाना के कस्बा रेउसा निवासी अजमेरी के घर में अचानक विस्फोटक धमाका हो गया। धमाका होने से आस-पास के लोग सहम गए, और हड़कंप सा मचा गया। इस विस्फोटक हादसे में अजमेरी का तेरह वर्षीय पुत्र आकिब गंभीर रूप से झुलस गया। जिसको परिजनों ने घटना को छिपाते हुए आनन-फानन में सीएचसी रेउसा न ले जाते हुए बिसवां रोड एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहाँ आकिब का इलाज जारी है।

चर्चा है कि अजमेरी के घर में गोला पटाखे बनाने का काम घर पर लम्बे अरसों से किया जा रहा था। घटना की सूचना पर कस्बा प्रभारी सुरेन्द्र सिंह मौके पर पहुंचे और जाँच पड़ताल की तो इनके घर के छत पर गोला पटाखा बनाने की वस्तुएँ मिली। शनिवार की सुबह हुई बड़ी घटना के बाद भी रेउसा पुलिस को भनक तक नहीं लगी। सोशल मीडिया में खबरें चलने के बाद पुलिस को भनक तक नहीं लग सकी, जिसकी चर्चाएं जोर-शोर से है।

लेकिन वहीं बड़ी घटना पर पर्दा डालते हुए परिजन घर के चूल्हे पर कचड़ी पापड़ बनाते समय लगी से कपड़ा जलने लगा जिसकी चपेट में आने से आकिब की झुलस जाने की बात कही जा रही है। वहीं इस घटना के बाबत जब थानाध्यक्ष रेउसा हनुमंत लाल तिवारी से बात की गई तो उन्होंने बताया की जानकारी मिली है, मौके पर पुलिस को भेजा गया है। पुलिस जाँच पड़ताल में जुटी है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

लखनऊ: वक्फ संशोधन विधेयक पेश को लेकर पुराने लखनऊ में पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। मुखवा में पीएम मोदी ने की गंगा पूजा अंसल एपीआई पर कार्रवाई : पिता – पुत्र समेत 5 पर मुकदमा दर्ज ट्रंप ने भारत , चीन समेत देशों पर उच्च शुल्क लगाने का किया ऐलान परिजनों ने कहा – सचिन तो सिर्फ मोहरा , कत्ल के पीछे कोई ओर