
- ₹90 हजार नकदी, 18 बैट्री सेल, रांगा-चूरा और अवैध असलहे भी जब्त
- सीतापुर, हरदोई, लखनऊ और बाराबंकी में दे चुके थे कई वारदातों को अंजाम
Sitapur : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के सख्त निर्देशों के अनुपालन में, सीतापुर पुलिस ने लूट, चोरी और ठगी जैसी घटनाओं में संलिप्त अपराधियों के विरुद्ध बड़ी सफलता हासिल की है। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी दुर्गेश सिंह के निकट पर्यवेक्षण में, क्षेत्राधिकारी अपराध विनायक भोसले और क्षेत्राधिकारी सिधौली कपूर कुमार के नेतृत्व में थाना कमलापुर, रामकोट और एसओजी की संयुक्त टीम ने मोबाइल टॉवरों से बैट्री चोरी करने वाले एक शातिर अंतर्जनपदीय गिरोह का सफल अनावरण किया है।
हाइवे पर धर-दबोचे गए 06 शातिर चोर
पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए हाईवे पर गोन नदी के पास से गिरोह के 06 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें नरेन्द्र उर्फ नंदा, हिमांशु मिश्रा उर्फ कान्हा, अभिषेक तिवारी उर्फ राका, श्याम नारायण मिश्रा, चाँद मियां और हिमांशु शुक्ला शामिल हैं।
इन अभियुक्तों के पास से करीब ₹4 लाख रुपये कीमत के कुल 18 बैट्री सेल, ₹90,000 नकद और एक बोरी में 48 किलोग्राम बैटरियों का रांगा-चूरा बरामद किया गया। इसके अलावा, इनके कब्जे से 03 अवैध तमंचे (315 बोर व 12 बोर), 04 जिंदा कारतूस, घटना में प्रयुक्त वाहन और 05 मोबाइल फोन भी बरामद हुए हैं।
अंतर-जनपदीय चोरियों का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि वे सभी छह लोग मिलकर योजना बनाते थे और टावरों, ट्रकों तथा घरों के अंदर से बैट्री चोरी करते थे। चोरी के माल की बिक्री और रांगा-चूरा निकालने में कबाड़ी के रूप में काम करने वाले अभियुक्त चाँद मियां का सहयोग लेते थे।
इस गिरोह ने सीतापुर जनपद के कमलापुर, रामकोट, लहरपुर, इमलिया सुल्तानपुर और मानपुर थाना क्षेत्रों में बैट्री चोरी की नौ बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था। इतना ही नहीं, गिरफ्तार अभियुक्त नरेन्द्र उर्फ नंदा और हिमांशु मिश्रा उर्फ कान्हा पर जनपद हरदोई और लखनऊ में भी चोरी-नकबजनी के गंभीर अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों पर चोरी के साथ ही आर्म्स एक्ट के तहत भी नए मुकदमे दर्ज किए गए हैं, और उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।










