Sitapur : खाकी के शिकंजे में 6 शातिर चोर, हिस्ट्रीशीटर भी शामिल

  • 2.90 लाख की नकदी और हथियारों के साथ दबोचा गया गैंग
  • बंद मकानों की रेकी कर देते थे वारदात को अंजाम
  • मुंशीगंज और हेमपुरवा की चोरियों का हुआ खुलासा

Sitapur : जनपद में चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल द्वारा चलाए जा रहे अभियान को आज बड़ी सफलता मिली है। थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक बेहद शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जिनके पास से लाखों की नकदी और अवैध असलहे बरामद हुए हैं।

गल्ला मंडी के पास घेराबंदी कर दबोचे गए अपराधी
अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोसले के नेतृत्व में कोतवाली नगर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गल्ला मंडी के पीछे एक अर्धनिर्मित मकान पर छापा मारा। पुलिस ने मौके से शादाब (हिस्ट्रीशीटर), शिवम उर्फ मामा, आशीष उर्फ पहाड़ी, मुकेश कनौजिया उर्फ अंबानी, शिवम कनौजिया और वैभव सिंह उर्फ आदर्श ठाकुर को गिरफ्तार किया। इनके पास से 2,90,000 रुपये नकद, एक तमंचा, कारतूस और ताला तोड़ने के उपकरण (हथौड़ी व बेलचा) बरामद किए गए हैं।

रेकी कर लूटते थे बंद मकान
पूछताछ में इन शातिरों ने चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। यह गैंग दिन में बंद पड़े मकानों की रेकी करता था और रात के अंधेरे में ताले तोड़कर गहने व नकदी चोरी कर लेता था। अभियुक्तों ने स्वीकार किया कि उन्होंने पिछले महीने मुंशीगंज और हेमपुरवा इलाके में दो बड़ी चोरियों को अंजाम दिया था। चोरी किए गए गहनों को उन्होंने राह चलते लोगों को औने-पौने दाम में बेच दिया था और बरामद रकम उन्हीं गहनों की बिक्री से प्राप्त हुई है।

शातिर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर का गठजोड़
पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार किए गए सभी आरोपी पेशेवर अपराधी हैं। गिरोह का सदस्य शादाब कोतवाली नगर का चिन्हित हिस्ट्रीशीटर है, जिसके खिलाफ पहले से ही लूट और चोरी के दर्जनों मामले दर्ज हैं। पुलिस अब सभी अभियुक्तों को न्यायालय में पेश कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है। पुलिस की इस कार्रवाई से शहर के व्यापारियों और आम नागरिकों ने राहत की सांस ली है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें