
- सीतापुर पुलिस की बड़ी सफलता, कई जिलों में चोरी की घटनाओं का खुलासा
Sitapur : पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देश पर जनपद में चोरी और लूट की घटनाओं को रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस ने 5 शातिर अंतर्जनपदीय अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इनकी गिरफ्तारी से सीतापुर और आसपास के जिलों में हुई कई वारदातों का खुलासा हुआ है। अपर पुलिस अधीक्षक आलोक सिंह और क्षेत्राधिकारी नगर विनायक भोंसले के नेतृत्व में एसओजी और रामकोट पुलिस की संयुक्त टीम ने इन अपराधियों को शुभ सिटी कॉलोनी मोड़ के पास से धर-दबोचा।
गिरफ्तार अपराधी और बरामद सामान
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान ओमकार निषाद (बिसवां), संजय लोनिया (तंबौर), हारुन (सकरन), धीरज रैदास (बिसवां) और धीरज गुप्ता (बिसवां) के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके पास से लाखों रुपये के आभूषण, ₹27,700 नकद और चोरी में इस्तेमाल होने वाले औजार (सब्बल, प्लास, पेचकस) बरामद किए हैं। इसके अलावा, तीनों आरोपियों से 315 बोर के तीन अवैध तमंचे और जिंदा कारतूस भी मिले हैं। चोरी में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिलें भी जब्त की गई हैं।
चोरी की घटनाओं का खुलासा
पूछताछ में आरोपियों ने अपना एक गैंग होने की बात स्वीकार की और बताया कि वे सीतापुर के साथ-साथ लखनऊ, बाराबंकी, खीरी और बहराइच जैसे जिलों में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। इन अपराधियों ने हाल ही में सिधौली, मानपुर, बिसवां और रामकोट थाना क्षेत्रों में हुई कई चोरियों को अंजाम दिया था। पुलिस के अनुसार, इन घटनाओं के संबंध में विभिन्न थानों में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपियों में से ओमकार निषाद एक हिस्ट्रीशीटर अपराधी है, जिसके खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
ये भी पढ़ें: Sitapur : नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया
परेशान न हों, इलाज में मदद करेगी सरकार : मुख्यमंत्री