
Gondlamau, Sitapur : संदना थाना क्षेत्र के मोहकमगंज गांव में चोरी की वारदात सामने आई है। मोहकमगंज निवासी रामसागर प्रजापति के घर में चोरों ने सेंध लगाई। चोर घर के पीछे से सीढ़ी लगाकर अंदर घुसे। वे घर में रखे 30 हजार रुपए नकद, जेवरात और अन्य कीमती सामान लेकर फरार हो गए।
गृहस्वामी को चोरी की जानकारी सुबह हुई। उन्होंने देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। पीड़ित ने तुरंत संदना पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
संदना थाना प्रभारी अरविंद कुमार कटिया ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।