सीतापुर : रेलवे टिकट जांच अभियान में पकड़े गये 27 बिना टिकट यात्री, वसूला गया 9055 रुपए का जुर्माना

  • सीतापुर स्टेशन पर चला टिकट जांच अभियान
  • दो ट्रेन में बिना टिकट पकड़े गए 27 यात्री
  • बिना टिकट, अनियमितता व गंदगी करने वाले यात्रियों से वसूला गया 9055 का जुर्माना

सीतापुर। पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मण्डल के मण्डल रेल प्रबंधक गौरव अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक आशुतोष गुप्ता केे नेतृत्व तथा सहायक वाणिज्य प्रबन्धक मुकेश कुमार के निर्देशन में लखनऊ मण्डल के लखनऊ-लखीमपुर रेलखण्ड पर गाड़ी संख्या 15009 गोरखपुर-पीलीभीत एक्सप्रेस तथा गाड़ी संख्या 55083 मैलानी-डालीगंज सवारी गाड़ी में टिकट जॉच अभियान चलाया गया। इसके साथ ही लखीमपुर एवं सीतापुर स्टेशन पर भी टिकट जॉच अभियान चलाया गया। टिकट जॉच अभियान के दौरान उक्त ट्रेन एवं स्टेशन पर 27 बिना टिकट/अनियमित यात्रियों को पकड़ा गया।

इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पकड़े गए बिना टिकट/अनियमित एवं गंदगी करने वाले यात्रियों से रूपया 9055 (नौ हजार पचपन रुपया) का जुर्माना वसूला गया। इस दौरान ट्रेनों एवं स्टेशनों पर यात्रियांे को टिकट लेकर यात्रा करने हेतु सचेत किया गया तथा यूटीएस (अनारक्षित टिकट प्रणाली) मोबाइल ’ऐप’ से उपयोगकर्ताओं को विभिन्न डिजिटल भुगतान विकल्पों जैसे आर-वॉलेट, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग, यूपीआई और ई-वॉलेट का उपयोग करके अनारक्षित टिकट बुक करने की सुविधा के बारे में विस्तृत जानकारीयॉ दी गयी। इस जॉच अभियान को सफल बनाने में चेकिंग स्टॉफ, रेलवे सुरक्षा बल व रेल कर्मचारियों का विशेष योगदान रहा।

यह भी पढ़े – S-400 SAM : पाकिस्तान के मिसाइल हमले पर सटीक जवाब… भारत के ‘सुदर्शन’ ने दिखाया अपना दम – https://shorturl.at/Uy7uq

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

दीपिका चिखलिया बन सकती थीं ‘राम तेरी गंगा मैली’ की हीरोइन, लेकिन किस्मत ने बनाया ‘सीता’ MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें