
Sitapur: अग्रवाल सभा सीतापुर के संरक्षक व शहर की प्रतिष्ठित व्यापारी राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल उम्र 78 वर्ष निवासी शाहजहांपुर रोड का निधन लंबी बीमारी के चलते हो गया था। उनके निधन के पश्चात उनके पुत्रों अरविंद अग्रवाल एवं आलोक अग्रवाल अपने पिता की इच्छा अनुसार उनका नेत्रदान करवाने के लिए सक्षम के अध्यक्ष संदीप भरतीया से संपर्क किया। तत्पश्चात आंख अस्पताल सीतापुर से संपर्क करके उनका नेत्रदान सम्पन कराया गया। डॉक्टरों की टीम में अरुणेश मिश्रा, डॉक्टर मयंक ओझा, सिद्धार्थ गुप्ता, डॉक्टर श्रुति सक्सेना, पल्लवी एवं प्रिया शामिल थे। छोटे से ऑपरेशन के द्वारा उनकी दोनों कॉर्निया सुरक्षित करके आई बैंक में रखवा दी गई है जो दो जरूरतमंद लोगों को निशुल्क लगा दी जाएगी।
राजेन्द्र ने जाते-जाते दो नेत्रहीनों के जीवन में भर दिया उजाला-मुकेश

इस मौके पर महामंत्री मुकेश अग्रवाल ने परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजेंद्र कुमार अग्रवाल ने जीवन भर लोगों की मदद की है और जाते-जाते नेत्रदान करके दो नेत्रहीन लोगों के जीवन में प्रकाश भर गए हैं। उनके चले जाने से सीतापुर ने एक बहुत बड़े समाज सेवक को खो दिया है उनके शोक में आज सीतापुर की गल्ला मंडी पूर्ण रूप से बंद रहेगी। सुभाष अग्निहोत्री और अक्षत अग्रवाल ने बताया कि सक्षम संस्था निरंतर नेत्रहीन लोगो के जीवन में प्रकाश भरने का कार्य कर रही है। धीरे-धीरे जागरूकता फैला के संस्थान ने लोगों को नेत्रदान करने हेतु जागरूक किया है।
नेत्रदान के लिए लोग लगातार कर रहे संपर्क-अजय भरतिया
सीतापुर के लोग नेत्रदान करने के लिए लगातार संस्था के संपर्क में रहते हैं। नेत्रदान का पौधा जो संस्था ने लगभग 15 साल पहले लगाया था अब वह आज वट वृक्ष बनकर लोगों के जीवन में उजाला भरने का कार्य कर रहा है। संस्था का लक्ष्य है इस समाज में कोई भी कॉर्निया के कारण अंधकार में जिंदगी ना जिए। संस्था राष्ट्रीय लेवल पर इस मुहीम को लगातार चला रही है।
मीडिया प्रभारी विकास अग्रवाल ने बताया कि संस्था के द्वारा यह 255 वां नेत्रदान करवाया गया है।
यह हस्तियां रहीं मौजूद
इस मौके पर विजय गुप्ता, डॉ लक्ष्मी नारायण अग्रवाल, कमल नयन आर्या, गोपाल अग्रवाल, दिलीप सेठिया, पियूष अग्रवाल, सुनील साहू, प्रांसूल, अजय गुप्ता, अग्रवाल, अनिल जैन, शिवकुमार अग्रवाल, पप्पू बंसल, शंभू खेतान, संजीव अग्रवाल पप्पू, संजय प्रधान, तुषार साहनी, सुभाष साह, सतीश बंसल, अनु खेतान, मक्खन अग्रवाल, अभिषेक जिंदल, अरविंद जिंदल, विजय बंसल, केवल राम अग्रवाल, अजय अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, बसंत अग्रवाल, पीयूष अग्रवाल, अनिल साहू, मनोज अग्रवाल, रचित अग्रवाल, प्रेमचंद अग्रवाल, नरेश अग्रवाल, तेज नारायण भरतिया, दीपक गुप्ता, मुन्ना गुप्ता, संजय अग्रवाल, रमेश अग्रवाल, अंकित अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, अभिजीत साहू, नीरज जैन, चन्दर अग्रवाल, सीए हरीश अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, अंबर जायसवाल, अभिषेक साहू, रतन अग्रवाल, महेश अग्रवाल, घनश्याम अग्रवाल, महेश अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, हरिओम अग्रवाल, रमापति अग्रवाल, अंचल अग्रवाल, हरिराम अग्रवाल, विशाल अग्रवाल, सागर गुप्ता, नीरज झलर, रजनीश अग्रवाल, पंकज आर्या, विक्की गुप्ता, पवन बंसल, राजकुमार अग्रवाल, राकेश अग्रवाल सहित सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें:
Video : हाथों में हथकड़ी, जमीन पर उल्टा लेटा छात्र..! अमेेरिकी एयरपोर्ट पर भारतीय छात्र को अधिकारियों ने पटका
https://bhaskardigital.com/video-handcuffed-student-lying-face-down-on-ground-america-airport/
राज कुशवाहा का परिवार बोला- ‘मेरा बेटा सोनम को दीदी कहता था, उसे फंसाया जा रहा’
https://bhaskardigital.com/raj-kushwaha-family-said-my-son-used-to-call-sonam-didi/
सऊदी का बड़ा फैसला : भारत और पाकिस्तान के हज यात्रियों को झटका, इसके पीछे का कारण भी जान लीजिये
https://bhaskardigital.com/saudis-big-decision-shock-to-haj-pilgrims-from-india-and-pakistan-know-the-reason-behind-it/











