Sitapur : ड्रम बजाते समय 23 वर्षीय RSS कार्यकर्ता की मौत, पद संचलन करते समय गिरा था युवक

Sitapur : सीतापुर में गुरुवार शाम एक दुखद घटना में आरएसएस के 23 वर्षीय कार्यकर्ता की मौत हो गई। घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के सेरुकहा गांव में हुई, जहां एक पथ संचलन के दौरान अंकित सिंह अचानक मुंह के बल गिर पड़े। वह ड्रम बजाते हुए चल रहा था, तभी अचानक लड़खड़ाकर गिरने से अफरा-तफरी मच गई।

पथ संचलन दोपहर 3.30 बजे शुरू हुआ था, जिसमें लगभग 250 स्वयंसेवक शामिल थे। अंकित सिंह, जो बैंड ग्रुप में ड्रम बजाते हुए चल रहा था, करीब 200 मीटर चलने के बाद अचानक गिर पड़ा। आस-पास मौजूद अन्य स्वयंसेवकों ने उसे तुरंत उठाया और बेंच पर लिटाकर चेहरे पर पानी के छींटे मारे, लेकिन उसकी हालत में सुधार नहीं हुआ।

तत्काल उसे ई-रिक्शा से सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों का कहना है कि मौत का कारण हार्टअटैक हो सकता है, लेकिन पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सही वजह का पता चलेगा।

अंकित घर का सबसे छोटा बेटा था। तीन साल पहले उसके बड़े भाई गुड्डू की कैंसर से मौत हो चुकी है। माता-पिता की भी मृत्यु हो चुकी है, और घर में अब सिर्फ मंझला भाई अंकुश (28) ही जीवित हैं, जिसकी हाल में ही शादी हुई है। दो बहनों की शादी भी हो चुकी है। अंकित खेती-बाड़ी कर अपने जीवन-यापन का इंतजाम करता था, और वह पिछले चार वर्षों से आरएसएस से जुड़ा हुआ था।

परिवार में चार साल के भीतर यह चौथी मौत है। बड़े भाई की मौत के सदमे से गुजर रहे परिवार ने अब फिर एक दुखद घटना का सामना किया है। अंकुश ने बताया कि तीन साल पहले बड़े भाई की मृत्यु के बाद पिता और मां भी गुजर चुकी हैं।

यह भी पढ़े : Germany Drone : अचानक उड़ते दिखें ड्रोन! बंद करना पड़ा म्यूनिख एयरपोर्ट, 17 फ्लाइट्स कैंसिल; 3000 यात्री फंसे

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें