सीतापुर : 16 वर्षीय किशोर का किडनैप कर हत्या, शव नहर में फेंका, दो नाबालिग सहित तीन अभियुक्त गिरफ्तार

  • पकड़े गए अभियुक्त में एक बालिक जबकि दो नाबालिक
  • कोतवाली बिसवां में घटित हुई थी 14 अप्रैल को घटना

सीतापुर । कोतवाली बिसवां में 15 दिन पूर्व अपहरण कर बच्चे की हत्या कर शव को नहर में फेंक देने के मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। हत्यारों में दो बच्चे नाबालिक है। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि थाना बिसवां पुलिस टीम द्वारा कोतवाली में पंजीकृत मुकदमा 163/25 में प्रकाश में आये मो0 चांद उम्र 19 वर्ष पुत्र मुशर्रफ हुसैन नि0 मो0 कमगरीटोला थाना बिसवा, बाल अपचारी उम्र करीब 13 वर्ष तथा बाल अपचारी उम्र करीब 14 वर्ष को पकड़ा गया।

उन्होंने बताया कि 15 अप्रैल 2025 को अबरार नि0मो0 मिल्कीटोला थाना बिसवां द्वारा अपने बेटे एहसन उम्र 16 वर्ष, कक्षा -9 का छात्र था, के गुमशुदा होने के सम्बन्ध में थाना बिसवां में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उनके द्वारा दी गई तहरीर में कहा गया था कि मेरे बेटा 14 अप्रैल 2025 को सायं से गायब है और मो0नं0 भी बंद जा रहा है। उक्त के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

इस मामले की जांच की गई। जिसमें जानकारी मिली कि 14 अप्रैल 25 को गुमशुदा एहसन, अभियुक्त मो0 चांद एवं दो बाल अपचारी उपरोक्त के साथ कालागेट पर लहरपुर रोड जाते हुए दिखाई दिया था। भौतिक सूत्रों से यह तथ्य प्रकाश में आया कि अभियुक्त मो0 चांद एवं दो बाल अपचारी उपरोक्त के द्वारा 14 अप्रैल को एहसन (गुमशुदा) को अपहरण कर मोटरसाइकिल से एहसन की हत्या करने के उद्देश्य से अपहरण करके ले गये और चन्दनपुर पुल के पास मारकर नहर में डाल दिया गया।

इस सम्बन्ध में अन्य साक्ष्यों को एकत्रित करते हुए उपरोक्त तीनों से कड़ाई से पूछताछ करने पर पुरानी आपसी कहासुनी के चलते घटना कारित करना स्वीकार किया है। अभियुक्तों की निशांदेही पर गुमशुदा एहसन का मोबाइल फोन व हत्या में प्रयुक्त मोटर साइकिल, डाटा केबिल बरामद किया और धारा 137(2)बीएनएस की घटोत्तरी कर धारा 140(1) बीएनएस में तरमीम करते हुए गिरफ्तार/पुलिस निगरानी में लिये गये अभियुक्त मो0 चांद एवं दो बाल अपचारी उपरोक्त को न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

सेना के नये कमांडर होंगे एयर मार्शल नर्मदेश्वर तिवारी भारत से अधूरे इलाज के बाद लौटे पाकिस्तानी किशोर की गुहार, बोला- पीएम मोदी मेरी मां को कराची लौटने दें चिदंबरम के खिलाफ आरोप तय करने से रोका नहीं जा सकता परिसर के पूरक मंदिरों में अक्षय तृतीया से शुरू होगी मूर्तियों की स्थापना नवादा के लोगों की हो गई बल्ले-बल्ले! रिंग रोड को लेकर आ गया बड़ा अपडे