
सीतापुर। 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर के तत्वावधान में 15 से 19 सितंबर, 2025 तक पीएसी मध्य जोन की 26वीं अंतर वाहिनी शूटिंग स्पोर्ट्स एवं अलार्म एफिशिएंसी रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में, 18 सितंबर को फायरिंग बट मैदान पर विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन हुआ।
थ्री-पी शूटिंग और रिवाल्वर शूटिंग में 11वीं वाहिनी का दबदबा
बिग बोर 300 मीटर प्रोन पोजीशन प्रतियोगिता में 11वीं वाहिनी के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया। पीसी विजय कुमार (11वीं वाहिनी) ने प्रथम स्थान, आरक्षी अतहर अहमद (32वीं वाहिनी) ने द्वितीय और आरक्षी दीपक सैनी (11वीं वाहिनी) ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
टीम स्पर्धा में, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर ने प्रथम, 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ ने द्वितीय और 26वीं वाहिनी पीएसी, गोरखपुर ने तृतीय स्थान हासिल किया।
रिवाल्वर शूटिंग में 32वीं वाहिनी का उत्कृष्ट प्रदर्शन
रिवाल्वर शूटिंग के विभिन्न अभ्यासों में, 32वीं वाहिनी के खिलाड़ियों ने भी कमाल दिखाया। मु0आ0 शेर बहादुर (32वीं वाहिनी) को सर्वोत्तम लक्ष्य भेदक का खिताब मिला। प्रतियोगिता में 32वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ प्रथम, 11वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर द्वितीय तथा 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर तृतीय रही।
इस प्रतियोगिता में पीएसी मध्य जोन की कुल 7 टीमों ने भाग लिया। इस मौके पर सहायक सेनानायक रोहित यादव और अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़े : अमेरिका में भारतीय इंजीनियर की हत्या : तेलंगाना के निजामुद्दीन को पुलिस ने मारी गोेली, परिवार ने रखी ये मांग